Summary: नीसा की ग्रेजुएशन सेरेमनी में झूमीं काजोल, विदेश में बोलीं- कम ऑन बेबी!
अजय देवगन और काजोल की बेटी नीसा देवगन ने अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है। इस खास पल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें अजय और काजोल अपनी बेटी की कामयाबी पर बेहद खुश और उत्साहित नजर आ रहे हैं।
Nysa Devgn Graduation Ceremony: कहते हैं कि जब बच्चे कोई भी सफलता हासिल करते हैं, तो उससे सबसे ज़्यादा खुशी उनके माता-पिता को होती है। कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला बॉलीवुड के मशहूर पावर कपल अजय देवगन और काजोल के साथ। दरअसल, अजय और काजोल की बेटी नीसा देवगन ने हाल ही में अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है। इस खास मौके का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें काजोल और अजय की खुशी और उत्साह साफ तौर पर देखा जा सकता है। तो आइए जानते हैं कि नीसा ने कहां से ग्रेजुएशन किया है और काजोल-अजय ने अपनी बेटी को लेकर कौन-सा खास वीडियो शेयर किया है।
नीसा ने कहां से और क्या पढ़ा ?
नीसा देवगन ने स्विट्जरलैंड के एक मशहूर कॉलेज ग्लियन इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन से बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री हासिल की है। उनका यह कोर्स इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी यानी अंतरराष्ट्रीय होटल और सर्विस इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ था। इसके साथ ही नीसा ने लक्ज़री ब्रांड स्ट्रैटेजी में भी स्पेशलाइजेशन ली है। इसका मतलब है कि उन्होंने पढ़ाई के दौरान यह सीखा कि बड़े-बड़े ब्रांड्स को कैसे चलाया जाता है, कैसे उनकी मार्केटिंग और मैनेजमेंट की जाती है।
अजय देवगन की बेटी के ग्रेजुएशन सेरेमनी का वीडियो वायरल हुआ
नीसा की ग्रेजुएशन सेरेमनी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि नीसा जब स्टेज पर अपनी डिग्री लेने जाती हैं तो उनके चेहरे पर खुशी और कॉन्फिडेंस दोनों नजर आते हैं। वो बहुत ही ग्रेसफुल और सिंपल दिख रही थीं। जैसे ही वह स्टेज पर चढ़ती हैं, तभी दर्शकों में से एक आवाज आती है – “कम ऑन बेबी!” लोगों का मानना है कि यह आवाज उनकी मां काजोल की थी, जो इस पल में बहुत ही ज्यादा इमोशनल हो गई थीं। काजोल की ये चीयरिंग सोशल मीडिया यूज़र्स को बहुत पसंद आई।
अजय और काजोल का बेटी के लिए प्यार
एक और वीडियो में अजय देवगन और काजोल दोनों साथ बैठे नजर आ रहे हैं। जैसे ही नीसा स्टेज पर जाती हैं, दोनों के चेहरे पर गर्व और खुशी साफ झलकती है। काजोल जोर-जोर से ताली बजा रही थीं और मुस्कुरा रही थीं। वहीं अजय देवगन शांत अंदाज में बहुत भावुक नजर आ रहे थे। यह पल किसी भी माता-पिता के लिए बेहद खास होता है, जब वे अपनी बेटी को मेहनत का फल पाते हुए देखते हैं।
नीसा आएंगी फिल्मों में क्या?
कई लोगों के मन में सवाल है कि क्या नीसा भी अपने माता-पिता की तरह एक्टिंग में आएंगी? इस बारे में खुद काजोल ने जवाब दिया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में साफ-साफ कहा कि नीसा का अभी फिल्मों में आने का कोई प्लान नहीं है। काजोल ने कहा, “नहीं मुझे लगता है उसने तय कर लिया है कि वह अभी फिल्मों में नहीं आना चाहती। वो अभी 22 साल की है और पढ़ाई और बाकी चीजों पर ध्यान दे रही है।”
लाइमलाइट में रहती हैं नीसा
अजय और काजोल की बेटी भले ही अभी तक फिल्मों में नजर नहीं आई हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर इंडियन और वेस्टर्न आउटफिट्स में अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं, जो फैंस के बीच खूब वायरल होती हैं। इसके अलावा वह ओरी के साथ भी कई वीडियो में नजर आ चुकी हैं।
