Inshallah Shooting: पिछले दिनों एक खबर ने भाईजान सलमान खान के फैंस को निराश किया था कि वे संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म में काम नहीं करेंगे। दोनों ही पार्टीज के जरिए औपचारिक बयां जारी कर दिया गया था कि यह प्रोजेक्ट बंद किया जा रहा है। संजय और सलमान के बीच में कुछ क्रिएटिव मतभेद थे जिस वजह से फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई थी। लेकिन अब खबर है कि यह फिल्म दोबारा से फ्लोर पर आने वाली है। इसमें जहां हीरो के तौर पर सलमान की धूम रहेगी तो गंगूबाई काठियावाड़ी में अपना अभिनय दिखा चुकीं आलिया इसमें लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आएंगे। गंगूबाई के बाद संजय उन्हें अपनी फिल्म में लेना चाहते थे।
25 साल बाद दोबारा
सभी को मालूम है कि संजय अपने काम को लेकर कितने संजीदा हैं। उनके सैट्स की परिकल्पना अलग ही होती है। वहीं सलमान उनका अपना एक जोनर और टशन है। सलमान संजय के साथ 1998 में आई मूवी हम दिल दे चुके सनम में काम कर चुके हैं। इस फिल्म में उनके अपोजिट ऐश्वर्या राय थीं। हालांकि यह फिल्स उस समय की एक सुपरहिट फिल्म थी और सलमान को समीर के तौर पर बहुत पसंद किया गया था। लेकिन इसके बाद संजय और सलमान दोनों ने ही दोबारा काम नहीं किया। अब 25 साल बाद दोनों इंशाल्लाह में साथ नजर आएंगे। फैंस इस मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
यह भी देखे-टाइगर 3′ का पोस्टर हुआ रिलीज़: Tiger 3 Poster
यह एक अच्छी स्टोरी है
भंसाली प्रोडक्शन्स की सीईओ प्रेरणा सिंह ने इंशाल्लाह मूवी को लेकर अपना एक बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि इंशाअल्लाह फिर से शुरू हो सकती है। इसकी कहानी बहुत अच्छी है। उनका कहना है कि यह उनका पर्सनल आइडिया है और वह तैयार है। वह कहने लगीं मैं भी इसे बनाना चाहती हूं। फैंस तो यही कामना कर रहे हैं कि इंशाल्लाह (ऊपर वाले ने चाहा तो) सलमान और संजय एक साथ काम करेंगे।