haryanvi singer masoom sharma controversy why his songs being banned
haryanvi singer masoom sharma controversy why his songs being banned

Overview: हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा कौन हैं?

haryanvi singer masoom sharma controversy: हरियाणा सरकार इन दिनों गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गानों और सिंगर्स पर सख्त नजर आ रही है। इसी दिशा में सरकार ने मासूम शर्मा, नरेंद्र भगाना और अंकित बालियान के कई गानों पर बैन लगा दिया है। अब तक मासूम शर्मा के सबसे ज्यादा गाने बैन किए गए हैं। हरियाणा सरकार ने सिंगर के यूट्यूब चैनल से कई गाने बैन कर दिए हैं, जिसके बाद से काफी बवाल मचा हुआ है।

Masoom Sharma Controversy: हरियाणा सरकार इन दिनों गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गानों और सिंगर्स पर सख्त नजर आ रही है। इसी दिशा में सरकार ने मासूम शर्मा, नरेंद्र भगाना और अंकित बालियान के कई गानों पर बैन लगा दिया है। अब तक मासूम शर्मा के सबसे ज्यादा गाने बैन किए गए हैं। हरियाणा सरकार ने सिंगर के यूट्यूब चैनल से कई गाने बैन कर दिए हैं, जिसके बाद से काफी बवाल मचा हुआ है।

वहीं, इस पूरे मामले में मासूम शर्मा ने रिएक्ट किया है। उन्होंने अपने फेसबुक लाइव पर हरियाणा सरकार पर आरोप लगाए हैं कि उनके गानों को गलत तरीके से बैन किया जा रहा है। आइए जानें, कौन हैं मासूम शर्मा? आखिर क्यों विवादों से घिरे हैं मासूम शर्मा?

गन कल्चर पर सरकार हुई सख्त

हरियाणा सरकार की ओर से मासूम शर्मा के 3 गाने यूट्यूब पर बैन कर दिए गए हैं। दरअसल, सरकार का यह दावा है कि इन गानों में गन कल्चर को प्रमोट किया गया है। इस सबके बाद अब मासूम शर्मा हरियाणा सरकार के पब्लिसिटी सेल के एक अधिकारी को घेरे में लेते हुए उस पर कुछ आरोप लगाए हैं। उनका आरोप है कि सरकार ने ऊंचे पद पर बैठे एक व्यक्ति के कहने पर यह फैसला किया है। मासूम का कहना है कि उस अधिकारी के साथ उनका छत्तीस का आंकड़ा है। 

मासूम शर्मा कौन हैं?

मासूम शर्मा 33 वर्षिय हरियाणवी सिंगर हैं। उनके कई गाने अब तक हिट रह चुके हैं। साल 2024 में उन्होंने सॉन्ग ‘ईपी रूपा’ गाया था, जिससे उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली। मासूम हरियाणवी पॉप सॉन्ग बनाते हैं, जो काफी पसंद किए जाते हैं। उनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। उन्होंने ‘जप नाम भोले का’, ‘ट्यूशन बदमाशी का’, ‘एक खतोला जेल के भीतर’, ‘2 नंबरी’, ‘गुंडे ते प्यार’ जैसे कई गाने गाए हैं। 

3 बड़े विवादों में रह चुके हैं मासूम शर्मा

मासूम शर्मा सिंगर होने के साथ-साथ म्यूजिक कंपोजर और गीतकार भी हैं। उन्होंने साल 2009 में म्यूजिक एल्बम ‘जलवा हरियाणा’ से अपना डेब्यू किया था। मासूम का विवादों से पुराना नाता रहा है। अब तक सिंगर कई बार विवादों से घिर चुके हैं। ‘स्टार्सअन्फोल्डेड’ के अनुसार, साल 2021 में मासूम को एक अनजान आदमी ने वॉट्सऐप कॉल पर जान से मारने की धमकी दी थी। एक इंटरव्यू में सिंगर ने इस बात का खुलासा किया था। उन्होंने बताया कि पहले उस अनजान शख्स ने उन्हें गालियां दी और फिर परिवार को जान से मारने की धमकी दी।

महिला को ब्लैकमेल करने का आरोप

साल 2021 में मासूम शर्मा और तीन अन्य लोगों पर एक महिला को ब्लैकमेल करने का कथित आरोप लगा था। इस मामले में उन पर केस भी दर्ज हुआ था। रिपोर्ट्स के मुताबित, जुलाना पुलिस थाने में महिला ने अपनी शिकायत दर्ज करवाई थी। साथ ही मासूम शर्मा के भाईयों पर रेप का आरोप तक लगाया गया था।

कॉमेडियन विश्वास चौहान का आरोप

वहीं, साल 2022 में मासूम पर कॉमेडियन विश्वास चौहान पर गोली चलाने का भी आरोप लग चुका है। विश्वास चौहान ने खुद इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई थी।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...