Overview:
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ अपनी अपकमिंग फिल्म “सरदार जी 3”। में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को कास्ट करने के लिए लगातार आलोचना झेल रहे हैं। ऐसे में इस कंट्रोवर्सी पर सिंगर जसबीर जस्सी दिलजीत का साथ देते नजर आए हैं।
Jasbir Jassi Supports Diljit in Sardaar Ji 3 Controversy: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ आजकल अपनी अपकमिंग फिल्म “सरदार जी 3” के चलते बड़ी कंट्रोवर्सी में घिरे हुए हैं। असल में पहलगाम हमले के बाद दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 इंडिया में बैन हो चुकी है। और दिलजीत दोसांझ फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ करने के लिए लगातार
ट्रोल किए जा रहे हैं। लेकिन आपको बता दें, जहां कई पंजाबी सिंगर इस मामले में दिलजीत के खिलाफ हैं। वहीं सिंगर जसबीर जस्सी खुलकर दिलजीत दोसांझ को सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं।
सिंगर जसबीर जस्सी ने किया सरदार जी 3 कंट्रोवर्सी पर रिएक्ट
हालही एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान सिंगर जसबीर जस्सी सरदार जी 3 कंट्रोवर्सी पर रिएक्ट करते नजर आए हैं। जिसमें उन्होंने दिलजीत दोसांझ का साथ देते हुए कहा है। कि ये आप लोगों का “डबल स्टैंडर्ड हैं”। उन्होंने कहा “मैं आप सभी के इमोशंस और देश के प्रति आपके प्यार का सम्मान करता हूं”।
लेकिन मैं आपको बता दूं, हमारी इंडस्ट्री के लगभग 80 प्रतिशत गाने चुराए हुए हैं। या कई गाने ऐसे हैं, जिनपर उस देश के कलाकार काम करते हैं। “अब मैं उन लोगों का नाम नहीं लेना चाहता हूं, क्योंकि वो लिस्ट बहुत लंबी है”। तो आप ही बताइए फिर ये डबल स्टैंडर्ड क्यों…? आपको अगर बैन ही करना है, तो पूरी तरह करिए। ऐसे किसी एक कलाकार की फिल्म को बॉयकॉट क्यों करना है..?
सरदार जी 3 कंट्रोवर्सी पर सिंगर दिलजीत दोसांझ का बयान
पंजाबी एक्ट्रेस नीरू बाजवा और पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ दिलजीत की फिल्म सरदार जी 3। इंडिया में पूरी तरह बैन होने के बाद। 27 जून 2025 को ओवरसीज थियेटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है। जिसपर रिएक्ट करते हुए दिलजीत दोसांझ कहते हैं। फिल्म सरदार जी 3 की शूटिंग इस साल फरवरी में हुई थी। और तब दोनों देशों के बीच हालात सही थे। ऐसे में कोई क्या कर सकता है..? लेकिन उसके बाद भी मैं फिल्म को इंडिया में न रिलीज करने को सपोर्ट करता हूं।
FWICE ने की इंडिया में दिलजीत को बैन करने की मांग
हालांकि दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 इंडिया में पूरी तरह बैन हो चुकी है। लेकिन उसके बाद भी FWICE दिलजीत से बहुत खफा हैं। और सेंसर बोर्ड से दिलजीत की आने वाली फिल्मों और प्रोजेक्ट्स को सपोर्ट न करने की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा FWICE ने कहा है, कि दिलजीत दोसांझ को इंडिया में पूरी तरह बैन कर देना चाहिए।
