haryanvi singer masoom sharma controversy: हरियाणा सरकार इन दिनों गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गानों और सिंगर्स पर सख्त नजर आ रही है। इसी दिशा में सरकार ने मासूम शर्मा, नरेंद्र भगाना और अंकित बालियान के कई गानों पर बैन लगा दिया है। अब तक मासूम शर्मा के सबसे ज्यादा गाने बैन किए गए हैं। हरियाणा सरकार ने सिंगर के यूट्यूब चैनल से कई गाने बैन कर दिए हैं, जिसके बाद से काफी बवाल मचा हुआ है।
