Midi Dress: गर्मी का मौसम बस दस्तक दे रहा है, ऐसे में हम समर ड्रेसेज की ओर रुख कर रहे हैं। यहां लेटेस्ट डिजाइन वाले समर ड्रेसेज हैं।
बेज फ्लोरल ड्रेस
यह फूलों के प्रिंट वाली ड्रेस बेहद खूबसूरत है। यह ऑफ शोल्डर लुक में कमाल लग रही है।
रानी पिंक लोरल ड्रेस
रानी पिंक कलर में यह लोरल ड्रेस पफ स्लीव्स के साथ है। इसकी नेकलाइन भी सुंदर लग रही है।
पर्पल प्रिंटेड ड्रेस
पर्पल कलर की यह प्रिंटेड एपायर वेस्ट पैटर्न में है। वी नेकलाइन में होने की वजह से स्मार्ट लुक आ रहा
है।
ऑरेंज फ्लोरल ड्रेस
यह एक ऑफ शोल्डर ड्रेस है, जिसकी स्लीव्स और फ्रंट लुक स्मोक्ड पैटर्न में है। यह
लोई लुक दे रही है।
ब्लैक प्रिंटेड ड्रेस

ब्लैक और बेज कलर के साथ प्रिंट और नूडल स्ट्रैप, यह कॉबिनेशन इस ड्रेस को समरी लुक दे रहा
है।
प्लेन ब्लैक ड्रेस
हाई नेकलाइन वाली यह ड्रेस अपने एब्स्ट्रैक्ट कट की वजह से पार्टी वियर लुक दे रही है।
पिंक लोरल ड्रेस

बड़े फूलों के प्रिंट वाली यह पिंक ड्रेस सबके लिए सही है। इसकी नेकलाइन ओवरलैपिंग है
और स्लीव्स थ्री फोर्थ।
