Grehlakshmi Mrs. India 2023: गृहलक्ष्मी मिसेज इंडिया 2023 की कंटेस्टेंट रहीं पल्लवी अरोड़ा के हॉट एंड एलिगेंट लुक पर डालिए एक नजर।
ब्लैक शिमर ड्रेस नाइट पार्टी में खूबसूरत लगती है।

पल्लवी की ये ड्रेस समर वाईब दे रही है। ड्रेस की डिटेलिंग खूबसूरत है।

पिंक ब्लेजर और मैचिंग पैंट में मॉडल का बॉसी लुक काफी प्रभावित है। इसके साथ उन्होंने बड़े
पर्ल इयररिंग पहने हैं। साथ ही हाई पॉनीटेल के साथ लुक पूरा किया है।

ब्लू कलर का ये गाऊन मॉडल को सिंपल और एलिगेंट लुक दे रहा है। इस तरह के गाऊन को
पार्टी में भी पहनकर जा सकते हैं।

ब्लू जीन्स और ब्लैक क्रॉप टॉप के साथ जैकेट में उनका लुक कूल है।

वाईट शिफॉन मिडी ड्रेस के साथ ब्राउन बूट्स कूल लुक दे रहे हैं।

ब्लैक एंड वाइट ड्रेस में मॉडल काफी हॉट नजर जा रही है
