मिडी ड्रेस का ट्रेंड आप भी करें फॉलो
आजकल वेस्टर्न आउटफिट में मिडी ड्रेस काफी ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं।इन बेस्ट ड्रेसेस को पहनने के बाद हर किसी की नजर बस आपके ऊपर ही टिक जाएगी।
Midi Dresses: अगर आप घर से बाहर किसी पार्टी में या अपने दोस्तों के साथ जाने की सोच नहीं है, तो आप एक नई डिज़ाइन के और फैशनेबल वेस्टर्न आउटफिट के बारे में जरूर सोच रही होगी। इसलिए आज हम आपके लिए इस आर्टिकल में कुछ ऐसी वेस्टर्न और स्टाइलिश ड्रेस लेकर आए हैं, जिन्हें पहनकर आप किसी भी पार्टी की रौनक बढ़ा सकती हैं। इन बेस्ट ड्रेसेस को पहनने के बाद हर किसी की नजर बस आपके ऊपर ही टिक जाएगी। आजकल वेस्टर्न आउटफिट में मिडी ड्रेस काफी ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं।
1. हारपा मिडी ड्रेस

बेहद ही प्यारी दिखने वाली ये मिडी ड्रेस रेगुलर फिटिंग के साथ आती है और इसमें आपको स्क्वायर नेक के साथ ही शॉर्ट स्लीव भी दी गई है। इस मिडी ड्रेस तो आप कहीं भी पार्टी वियर के तौर पर पहनकर जा सकती हैं और पार्टी की रौनक बढ़ा सकती है। इस ड्रेस का फैब्रिक पॉलिएस्टर में से बना हुआ है और यह प्रिंटेड डिजाइन में आती है। शॉर्ट स्लीव होने के कारण आपको इस ड्रेस में गर्मी भी महसूस नहीं होगी और आपको आरामदायक भी लगेगा। इस मिडी ड्रेस को आप केवल 659 रूपये में खरीद सकती है।
2. हारपा मिडी ड्रेस अमेज़न :

यह ड्रेस सिंथेटिक ए लाइन में बनी हुई हैं और इसका पैटर्न भी काफी सॉलिड है। ये ड्रेस नी लेंथ यानी घुटने टक है। एक मिडी ड्रेस में आपको और दो तरह के खूबसूरत कलर में देखने को मिल जाएंगे। जिन पर सफ़ेद कलर के डॉट्स भी बने हुए है और इस तरह ये ड्रेस थोड़ा अलग दिखाई देती है। इस ड्रेस को आप हील्स और कल्च के साथ मैच करके पहन सकती हैं, जिससे आपका लुक बहुत ही कूल लगेगा। इस तस्वीर में दिख रही ड्रेस में आपको शॉर्ट स्लीव मिल रहा है, तो दूसरी ड्रेस में आपको वी-नेक मिलेगा। इस ड्रेस को आप 699 रूपये में खरीद सकते है।
3. एल्ली लंदन मिडी ड्रेस

इस तस्वीर में आप को दिख रहा होगा कि यह एड्रेस मरून कलर में है लेकिन आपको यह ड्रेस और भी कई अन्य कलर में मिल जाएगी जिसमें ब्लैक, पिंक, पिस्ता और रेड शामिल है। इस मिडी ड्रेस में आपको हर साइज़ भी मिल जाएगी चाहे आपका साइज स्माल, लार्ज, मीडियम या एक्स्ट्रा लार्ज हो। ये बॉडीकॉन ड्रेस हर साइज़ में उपलब्ध है।इस ड्रेस का फैब्रिक पॉलिएस्टर और स्नैपडेक्स है, जो ए लाइन स्टाइल और स्क्वायर नेक स्लीव थ्री फोर्थ में मिल रहा है। यह ड्रेसेस पार्टी, इवनिंग, फंक्शन, कैजुअल और ट्रैवल में पहन कर जाने के लिए सबसे बेस्ट रहेगी। इसकी क़ीमत बाजार में 799 रूपये है।
4. मिस चेस मिडी ड्रेस

ये ड्रेस आपको बहुत ही प्यारे डेनिम ब्लू डेनिम कलर में मिल रही है और इसका फैब्रिक भी कॉटन का है। इस ड्रेस में आप को रेगुलर फिटिंग मिलेगी और इसके साथ ही इसे राउंड नेक और स्लीवलैस पैटर्न में तैयार किया गया है जो दिखने में काफी स्टाइलिश और कूल लगेगी। इस ड्रेस में आपको जिप के साथ इलास्टिक क्लोजर दिया गया है। इस ड्रेस में फ्रंट साइड की और दो पॉकेट दी हुई है। इसके साथ ही इस ड्रेस को टाइट करने के लिए इसमें लेस भी दी गई है। इस प्यारी सी ड्रेस की क़ीमत 859 रूपये है।
5. वाणी क्रिएशन मिडी ड्रेस

ये ड्रेस आपको कई सारे कलर शेड्स में मिलती है। इसमें व्हाइट ऑरेंज के अलावा आपको व्हाइट पिंक, व्हाइट ग्रीन और व्हाइट ब्लू शेड्स में आपको मिल जाएगी। इसी के साथ ये मिडी ड्रेस आपको रेगुलर फिटिंग के साथ ही डाई डिजाइन में मिलती है, जिसे आप कही भी पहन कर जा सकती है। ये ड्रेस बहुत ही ट्यूनिक है जिसमे आपको लाइनिंग के साथ बहुत ही कूल लुक मिलता है। इसे पहनकर आप किसी भी पार्टी में आग लगा सकते है और ये आपको बहुत ही कम क़ीमत में मिल जाएगी। इसे आप ऑनलाइन 949 रूपये में खरीद सकते है।
