Gurdeep Punj Interview: टीवी एक्ट्रेस गुरदीप पुंज एक ऐसी गृहलक्ष्मी हैं जो घर घर में अपनी पहचान बना चुकी हैं। गुरदीप पुंज टेलीविजन की सबसे बेहतरीन कलाकारों में से एक है। एक दशक से अधिक समय तक अपने बेहतरीन ऐक्टिंग स्किल्स से लोगों के दिलों पर राज करने वाली गुरदीप को फैंस बेहद पसंद करते हैं। गुरदीप बेहद ही केयरिंग बीवी और लविंग मां हैं। गुरदीप को सीरियल ‘संजीवनी’ में उनके किरदार डॉ. जूही के लिए लोगों का ढेर सारा प्यार मिला था। विजया मिश्रा से गुरदीप कौर की बातचीत में आईए जानते हैं गुरदीप को करीब से।
सवाल: सबसे पहले कैसी गृहलक्ष्मी हैं?
जवाब: मैं एक ऐसी गृहलक्ष्मी हूं जो चीजों को अच्छी तरह से मैनेज करती है। घर और काम दोनों को ही अच्छी तरह से बैलेंस करके चलती हूं।
सवाल:अपकमिंग प्रोजेक्ट में आप वरुण धवन के साथ फिल्म कर रही हैं क्या कहेंगी?
जवाब: मैं उस प्रोजेक्ट पर ज्यादा बात नहीं करुंगी। लेकिन इतना कहना चाहती हूं कि ये खूबसूरत फिल्म है। और बात करुं वरुण धवन की तो वो एक बेहतरीन इंसान हैं।
सवाल:कैसे अपने आपको चेंज करती हैं वर्कप्लेस में एक वर्ड में डिफाइन?
जवाब: मैं अपने घर और अपने किरदार को अच्छी तरह से मैनेज करती हूं और उसी तरह से हर किरदार में खुद को ढालती हूं।
सवाल: गुरदीप का पति के साथ बॉन्ड तो वैसे तो देखने को मिलता रहता है सोशल मीडिया पर क्या कहेंगी किस तरह से आपने इस रिलेशनशिप को इतना खूबसूरत बनाया क्या है फंडा?
जवाब: मैं और मेरे पति ने साथ में काम किया है तो उन्हें पता है कि मैं कैसी हूं। हमारा बॉन्ड मजबूत है। खूबसूरत रिलेशनशिप के लिए ट्रस्ट होना और साथ ही स्पेस होना बहुत जरुरी है।
सवाल: हसबैंड के लिए कैसी गृहलक्ष्मी हैं आप ?
जवाब: ये तो आप मेरे हसबैंड से पूछिए (हंसते हुए)
सवाल: फैमिली और बच्चों के लिए वक्त कैसे निकालती हैं क्या है फंडा?
जवाब: मैं अपने बच्चों के लिए छुट्टियां पहले से ही फिक्स करके रखती हूं।
सवाल: पति और बच्चों के लिए क्या पकाती हैं खास?
जवाब: मुझे कुकिंग बेहद पसंद है तो ऐसे में बहुत सारी चीजें बनाती हूं।
सवाल: सास के साथ रिश्ता ?
जवाब: सास के साथ मेरा बेहद ही खास रिश्ता है। वो मुझे बहुत सपोर्ट करती हैं। कभी भी उन्होनें मुझे किसी चीज़ के लिए नहीं रोका। वो भी वंशज देखती हैं।
सवाल: गुरदीप के ब्यूटी फिटनेस और फैशन टिप्स?
जवाब: बहुत ही सिंपल ब्यूटी टिप है जो मेरी मम्मी फॉलो करती हैं। फिटनेस के लिए आप खुद को एक्टिव रखें। और फैशन में यही कहना चाहूंगी जो पसंद हो वो पहनें। सोशल मीडिया को देखकर नहीं कुछ भी फॉलो करें।
सवाल: चुलबुली गृहलक्ष्मी कौन?
जवाब: मैं ही हूं चुलबुली गृहलक्ष्मी
सवाल: कौन है कामचोर गृहलक्ष्मी?
जवाब: मैं ही हूं कामचोर गृहलक्ष्मी
सवाल: कौन है चटोरी गृहलक्ष्मी?
जवाब: ये भी मैं ही हूं।
सवाल: कौन है चालू गृहलक्ष्मी?
जवाब: वंशज जो देखते हैं उन्हें पता होगा कि कौन है
