प्यार करें स्वस्थ रहें जानें प्यार जताने के हेल्थ बेनेफिट्स: Love Benefits
Love Benefits for Health

Love Benefits: प्यार एक ऐसा एहसास है, जो किसी की भी जिंदगी को खूबसूरत बना सकता है। प्यार की वजह से ना सिर्फ रिश्ते मजबूत होते हैं बल्कि लाइफ में पॉजिटिविटी भी बढ़ जाती है। प्यार जीने की वजह भी है और प्यार लोगों को जीने का नया अंदाज भी सिखाता है। प्यार के बारे में जितना भी कहा जाए, उतने ही लफ्ज कम पड़ जाएंगे। इसके अलावा क्या आपको पता है कि, प्यार हमारी अच्छी हेल्थ के लिए बेहद जरूरी है? इससे हमारी हेल्थ को कई बड़े फायदे मिल सकते हैं। ये फायदे कौन से हैं, चलिए जान लेते हैं। 

Love Benefits: प्यार देता है लंबी जिंदगी

Love Benefits
Love Benefits for Health

शायद ही आपको पता हो कि, प्यार आपको एक अच्छी और लंबी जिंदगी दे सकता है। एक्सपर्ट्स की मानें तो शादीशुदा कपल्स सिंगल लोगों की तुलना में लंबी जिंदगी जीते हैं। वहीं सिंगल लोगों को जल्दी डिप्रेशन, ब्लडप्रेशर जैसी तमाम समस्याएं समय से पहले ही हो जाती हैं। यहां बात सिर्फ शादीशुदा या गर्ल फ्रेंड और बॉय फ्रेंड की नहीं हो रही। अगर आपकी लाइफ में आपके दोस्त और फैमिली का प्यार है तो इससे आपकी हेल्थ अच्छी रह सकती है।

खुद का रखते हैं ख्याल

Love Benefits for Health
Take care of yourself

अगर आपकी लाइफ में प्यार है तो इसका असर आपके दिल और दिमाग पर साफ़ दिखने लगेगा। क्योंकि कपल्स में अगर किसी को भी समस्या होती है, तो वो एक दूसरे का अच्छे से ख्याल रखते हैं। यही वजह होती है कि लोग खुद का भी ख्याल रखना शुरू कर देते हैं। इस तरह कई बीमारियों से बचाव होता है। हेल्थ बेनिफिट्स को देखते हुए यह सबसे अच्छे पॉइंट में से एक है।

यह भी पढ़ें | Fexting Problem: क्यों आपको टेक्स्ट मैसेज पर नहीं झगड़ना चाहिए?

प्यार रखता है खुश

जब किसी को लाइफ में पहली बार प्यार होता है, तो वो ज्यादा खुश रहने लगता है। इसके पीछे एक रीजन ये भी है कि दिमाग अच्छी फीलिंग वाला हार्मोन यानि कि डोपामाइन एक्टिव हो जाता है। जिससे पॉजिटिविटी महसूस होती है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक प्यार के बढ़ने पर डोपामाइन क स्तर बढ़ जाता है जिससे मूड अच्छा रहता है।

एंजाइटी से मिले राहत

Benefits of Love
Love Relief Anxiety Problem

एक्सपर्ट्स के मुताबिक अकेलेपन से हेल्थ को काफी नुकसान पहुंचता है। जिसकी वजह से इंफ्लेमेशन बढ़ सकता है और आपको दर्द की समस्या हो सकती है। आपकी यही फीलिंग आपकी एंजाइटी को ट्रिगर करती है। वहीं अगर आप प्यार में हैं तो एंजाइटी की समस्या आपको कभी परेशान नहीं करेगी। क्योंकि प्यार हर चिंता को छू मंतर कर देता है।

यह भी पढ़ें | Fexting Problem: क्यों आपको टेक्स्ट मैसेज पर नहीं झगड़ना चाहिए?

तनाव रहता है दूर

Health Benefits of love
Love be healthy

जब आप खुद को किसी से सुरक्षित और जुड़ाव महसूस करते हैं, तो इससे तनाव अपने आप दूर हो जाता है। प्यार में स्ट्रेस हार्मोंस को कम करने की क्षमता होती है। इसी वजह से तनाव खुद ब खुद मैनेज होने लगता है। आप जिससे प्यार करते हैं, अगर उससे फोन या मैसेज में बात कर लें तो खुद को टेंशन फ्री फील करने लगेंगे।

कुछ इस तरह से प्यार हमारी सेहत के लिए काफी अच्छा होता है। इससे दिल और दिमाग काफी हद तक शांत रहता है और तनाव के साथ एंजाइटी से भी राहत मिलती है। प्यार के ये हेल्थ बेनिफिट्स जानकर शायद ही ऐसा होगा जो खुद को प्यार से दूर रख पाएगा।

मेरा नाम मोनिका अग्रवाल है। मैं कंप्यूटर विषय से स्नातक हूं।अपने जीवन के अनुभवों को कलमबद्ध करने का जुनून सा है जो मेरे हौंसलों को उड़ान देता है।मैंने कुछ वर्ष पूर्व टी वी और मैग्जीन के लिए कुछ विज्ञापनों में काम किया है । मेरा एक...