गर्मियों में खीरे से बने ये 4 हेयर मास्क बना देंगे बालों को सिल्की-सॉफ्ट और मजबूत: DIY Cucumber Hair Mask
DIY Cucumber Hair Mask

DIY Cucumber Hair Mask : गर्मियों के मौसम में खीरे का सेवन हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार
स्वास्थ्य के लिए वरदान माना गया है। जो इस तपते मौसम में शरीर के भीतर पानी की कमी को पूरा करने और बॉडी को हाइड्रेट करने में सहायक होने के साथ-साथ स्किन और हेयर हेल्थ के लिए भी बेहतरीन है। गर्मियों में खीरे से बने DIY हेयर मास्क का इस्तेमाल बालों और स्कैल्प पर करने से कई समस्याएं जैसे डेंड्रफ, हेयर फॉल, फ्रिजी और डैमेज्ड बालों को जड़ से खत्म किया जा सकता है। ऐसे में, इस समर सीजन खीरे को खाने के साथ-साथ स्किन और बालों पर अप्लाई कर इसके बेहतरीन फायदे भी उठा सकते हैं। आइए आज हम आपके लिए खीरे से बने कुछ बेहतरीन DIY हेयर मास्क लेकर आए हैं। जिन्हें इस्तेमाल कर आप भी हेल्दी, सिल्की, सॉफ्ट और स्ट्रॉन्ग बाल पा सकती हैं।

Also read : लो पोरोसिटी हेयर्स की केयर कैसे करें? जान लें देखभाल का सही तरीका: Low Porosity Hair Care

सिल्की, सॉफ्ट और स्ट्रांग बालों के लिए ऐसे करें खीरे से बने DIY हेयर मास्क को तैयार: DIY Cucumber Hair Mask

खीरे का जूस

DIY Cucumber Hair Mask
Cucumber Juice

हेयर एक्सपर्ट्स के अनुसार खीरा गर्मियों में बालों की ग्रोथ को तेजी से बढ़ाने के साथ-साथ बालों को सिल्की और शाइनी बनाने में मददगार साबित होता है। इसके लिए आपको साधारण तरीके से खीरे के जूस को तैयार करके बालों और स्कैल्प पर सर्कुलर मोशन में अच्छे से मसाज करके अप्लाई करना है। आप खीरे से बने इस बेहद साधारण और बेहतरीन हेयर मास्क को बालों पर 15 से 20 मिनट के लिए अप्लाई करना है। और बाद में सादे पानी से बालों को साफ करना है। ध्यान रखें बेहतर रिजल्ट्स के लिए तुरंत शैम्पू करने को अवॉइड करें।

खीरा और शहद

Cucumber and Honey
Cucumber and Honey

हेयर एक्सपर्ट्स की मानें तो हनी या शहद का इस्तेमाल बालों को हाइड्रेट कर सॉफ्ट, सिल्की और शाइनी बनाने में असरदार होता है। ऐसे में DIY हेयर मास्क तैयार करने के लिए आपको अपने बालों की लेंथ के हिसाब से एक या दो खीरे का पेस्ट तैयार कर लेना है। और इस पेस्ट में शहद मिलाकर बालों पर अप्लाई करने के लगभग 20 मिनट बाद शैंपू करके बालों को क्लीन कर सकते हैं। खीरे और शहद से तैयार किया गया ये बेहतरीन हेयर मास्क बालों को तेजी से लंबा करने और बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए शानदार है।

खीरा और दही

Curd and Cucumber
Curd and Cucumber

खीरे और दही में कई बेहतरीन पोषक तत्व जैसे मैग्नीशियम, पोटैशियम और विटामिन्स पाए जाते हैं। जिनका इस्तेमाल बालों को हाइड्रेट करने के साथ-साथ बालों को स्ट्रॉन्ग बनाने में सहायक है। इस DIY हेयर मास्क को तैयार करने के लिए आपको लगभग एक कप खीरे के जूस में 3 से 4 चम्मच दही डालकर पेस्ट तैयार करना है। और इस DIY पेस्ट को हफ्ते में दो से तीन बार शैंपू करने से 30 मिनट पहले इस्तेमाल कर बालों में शानदार फायदे देख सकते हैं।

खीरा और नींबू

Lemon and Cucumber Hair Mask
Lemon and Cucumber Hair Mask

हम सभी जानते हैं, बालों में डैंड्रफ और फ्रिजिनेस की समस्या को दूर करने के लिए नींबू के रस का इस्तेमाल फायदेमंद माना जाता है। ऐसे में आपको बता दें कि नींबू के साथ खीरे के रस का इस्तेमाल बालों से डेंड्रफ को निकालने के साथ-साथ स्कैल्प को भी हेल्दी बनाने में सहायक है। इस बेहतरीन हेयर मास्क को तैयार करने के लिए आपको केवल आधा कप खीरे के रस में दो चम्मच नींबू का रस मिलाकर बालों पर अच्छे से अप्लाई करें। और 30 मिनट बाद सादे पानी से साफ कर लें। ध्यान रखें इस हेयर मास्क को अप्लाई करने के एक दिन बाद ही शैंपू का इस्तेमाल करें।