Homemade Hair Mask: सेहतमंद बाल और ट्रेंडी हेयर स्टाइल आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगा देते हैं और अगर आपकी शादी होने जा रही है तो आपको अपने बालों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। हालांकि, शादी की भागदौड़ में उतना समय नहीं मिल पाता है कि हम अपने बालों का ज्यादा ख्याल रख सकें लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे आसान से हेयर मास्क बताते हैं जो चुटकियों में बनकर तैयार हो जाएंगे। अच्छी बात यह है कि इन घरेलू हेयर मास्क से आपके बाल पहले से कहीं ज्यादा मुलायम और घने हो जाएंगे।
एवोकाडो

ये प्रोटीन का एक अच्छा स्रोत है जो बालों को ड्राइनेस और डैमेज से बचाता है। इसमें मौजूद विटामिन ए, बी6, डी और ई, अमीनो एसिड, आयरन, मैग्नेशियम और कॉपर बालों को अंदर तक नरीशमेंट देता है।
कैसे बनाएं: एक कटोरी में चम्मच की सहायता से एवोकाडो का पल्प यानी गूदा निकाल लें और उसमें 2 छोटा चम्मच जैतून या नारियल का तेल मिलाकर एक गाढ़ा-सा पेस्ट तैयार कर लें। यदि आपके बालों में रूसी है तो इसमें आधा चम्मच नींबू का रस मिला लें वरना इसे ऐसे ही सिर पर लगा लें। 30 मिनट बाद एक अच्छे शैंपू से बाल धो लें।
केला
केले का मास्क बालों के लिए बहुत फायदेमंद है। रूखे और दोमुंहे बालों को सही करने के लिए ये बेहतरीन विकल्प है। इससे बाल मुलायम, चमकदार और सेहतमंद होते हैं। इसमें पाया जाने वाला पोटेशियम बालों के रूखेपन को दूर करता है।
कैसे बनाएं: एक कटोरी में चम्मच की सहायता से एक केला मसल लें और उसमें एक चम्मच शहद और दो बड़े चम्मच दही मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें, अब इस पेस्ट को बालों पर 30 मिनट तक लगाकर रखें।
योगर्ट और शहद
योगर्ट बालों को कई तरह के फायदे पहुंचाता है। ये बालों पर प्राकृतिक हेयर कंडीशनर की तरह काम करता है। उससे रूसी की समस्या दूर होती है। जब आप इसे शहद के साथ मिलाएंगे तो उसमें मौजूद बालों को अंदर तक पोषण देंगे और मुलायम बनाएंगे।
कैसे बनाएं: एक कटोरी में योगर्ट लें, आप इसकी जगह गाढ़ा दही भी ले सकती हैं। अब इसमें दो छोटे चम्मच दही मिलाएं और साथ ही आधा चम्मच मेथी पाउडर भी मिलाएं। इन तीनों चीजों का गाढ़ा पेस्ट बनाकर बालों में लगाएं और 30 मिनट तक बालों में लगाकर रखें।
नारियल तेल और अंडा

अंडे को तोड़ने के बाद इसमें दो चम्मच नारियल का तेल मिलाकर लगाने से बालों में हो रही रूसी की समस्या खत्म हो जाएगी और वो चमक उठेंगे।
कैसे बनाएं: एक कटोरी में दो छोटे चम्मच नारियल तेल और एक अंडा फोड़कर फेंट लें और फिर उसे बालों में लगाएं।
आंवला पाउडर और नींबू
3 चम्मच आंवला पाउडर में 2 चम्मच नींबू का रस मिलाएं। साथ में थोड़ा पानी भी डालें। इसका पेस्ट अपनी स्कैल्प पर लगाएं। एक घंटे तक इसे अपने बालों पर लगा रहने दें। ऑयली हेयर को ट्रीट करने के लिए ये मास्क बहुत कारगर है।
कैसे बनाएं: आंवला पाउडर या साबुत आंवला को एक लोहे की कड़ाही में 2 गिलास पानी मिलाकर गैस में तब तक उबालें जब तक कि यह आधा नहीं हो जाता है। अब ठंडा होने पर इसमें नींबू का रस मिलाएं और दस्ताने पहनकर इसे बालों में लगाएं। अब आधे घंटे बाद बाल धो लें, ध्यान रहे शैंपू का प्रयोग न करें।
केला और नारियल का दूध
अगर आप अपने बालों की डीप कंडीशनिंग करना चाहते हैं तो केले और नारियल के दूध से बना मास्क बेस्ट रहेगा। जब आप केले के साथ ताजा नारियल का दूध मिलाकर अप्लाई करेंगे तो बालों की चमक कई गुना बढ़ जाएगी। इसे आपको हल्के गिले बालों पर लगाना होगा।
कैसे बनाएं: एक कटोरी में केला मसलकर उसमें नारियल का दूध या मलाई डालें और उसे बालों में लगाएं।
अंडा, केला और शहद

अंडे में मौजूद प्रोटीन बालों का तेजी से विकास करता है। इसके साथ अगर आप केला और शहद मिला लेंगे तो यह सूखे बालों के लिए मॉइश्चराइजर की तरह काम करेगा। इसका लगभग 20 मिनट के लिए इस्तेमाल करना होगा।
कैसे बनाएं: इन तीनों चीजों को एक बर्तन में अच्छे से फेंट कर बालों में लगाएं।
दही और शहद
दही बालों को मुलायम बनाने में काफी मदद करता है। ये एक नेचुरल कंडीशनर की तरह काम करता है। इसी तरह से शहद भी एक मॉइश्चराइजर है, जो बालों को मुलायम बनाता है। जब इन दोनों चीजों का मास्क आप बाल पर लगाएंगी तो वो सिल्की होने लगेंगे।
कैसे बनाएं: एक कटोरी में 2 बड़े चम्मच गाढ़ा दही और 2 छोटे चम्मच शहद मिलाकर एक हेयर पैक तैयार करें और उसे बालों में 30 मिनट तक लगाकर रखें।
परवल के पत्ते
अगर आप खूबसूरत और मजबूत बाल चाहते हैं, तो परवल के पत्ते को पीसकर उसका रस निकाल लें। लगातार इसके इस्तेमाल से बाल झड़ने की समस्या खत्म हो जाएंगे। साथ ही ये काले, मुलायम और घने भी हो जाएंगे।
कैसे बनाएं: परवल के पत्तों को मिक्सी में डालें और उसे 2 बड़े चम्मच नारियल तेल डालकर पीस लें। अब इस पेस्ट को बालों में लगाएं।
शहद का मास्क

एक चम्मच शहद के साथ कोई-सा भी तेल मिलाएं जो आप उपयोग करती हैं। इसे बालों में अच्छी तरह से लगा लें और एक घंटे के बाद शैंपू से धो लें आपके बाल मुलायम हो जाएंगे और इनका रूखापन भी कम हो जाएगा।
कैसे बनाएं: शहद के मास्क में कोई सा भी तेल मिलाकर उसे कम-से-कम 1 मिनट तक फेंटें। जब पेस्ट एकदम हल्का हो जाए तब उसे बालों में लगाएं। इसके अलावा आप शहद में अंडा डाल कर भी फेंट सकते हैं। इसे स्कैल्प और बालों पर अच्छी तरह लगा लें। आधे घंटे तक लगे रहने के बाद शैंपू कर लें।
मजबूत बालों के लिए मास्क
अगर आप कमजोर और झड़ते बालों से परेशान चल रही हैं और लगातार बाल झड़ने से आपके बाल भी पतले हो गये हैं। ऐसे में आपको आंवला, दही, शिकाकाई, रीठा, मुल्तानी मिट्टी और बेसन से बालों को धोना चाहिए। इससे आपके बाल स्वस्थ्य और घने हो जाएंगे।
ऑयली बालों के लिए हेयर मास्क
अगर आप ऑयली बालों से परेशान हैं और आपके पास शैंपू करने का समय नहीं है, तो आपको कॉर्नफ्लोर का इस्तेमाल करना चाहिए। आपको इसे बस दस मिनट के लिए अप्लाई करना है और कंघी से झाड़ देना है। आपके बाल फिर से खिले हुए दिखाई देंगे। अगर आप चिपचिपे बालों से छुटकारा चाहते हैं, तो बालों की जड़ों में टेलकम पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे बालों की जड़ में लगा लें आपके बाल खिल उठेंगे। हालांकि, काम होने के बाद शैंपू करना ना भूलें।
