Homemade Protein Hair Mask: हेल्दी और शाइनी बाल हर महिला की ख्वाहिश होती है। इसके लिए लोग हर महीने पार्लर में जाकर तरह- तरह के ट्रिटमेंट्स भी करवाते हैं। इसमें पैसे भी बहुत खर्च होते हैं। अब पार्लर में ट्रिटमेंट करवाने पर कैमिकल युक्त पदार्थों का भी इस्तेमाल करते हैं। जिससे बाल अच्छे कम और खराब जल्दी हो जाते हैं। बालों के लिए प्रोटीन हेयर ट्रिटमेंट बेहद जरूरी होता है। इसे हर किसी को अपने हेयर केयर रूटीन में जरूर शामिल करना चाहिए। हालांकि मार्केट में कैरेटिन ट्रिटमेंट भी होते हैं, जो बालों को भरपूर मात्रा में प्रोटीन प्रदान करते है, लेकिन आज हम आपके लिए घर पर तैयार होने वाले प्रोटीन हेयर मास्क लेकर आए हैं, जिसे आप मिनटों में तैयार कर सकते हैं। कठोर रसायनों, गर्मी और प्रदूषण के संपर्क में आने से बाल अगर खराब हो गए हैं, तो इस हेयर मास्क को आप अप्लाई कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं डीआईवाई हेयर मास्क बनाने के बारे में-
Also read: डैंड्रफ की परेशानी को दूर करने के लिए इस्तेमाल करें दालचीनी: Cinnamon Hair Mask
एवोकाडो-नारियल दूध का हेयर मास्क

सामग्री: 1 कप पका हुआ एवोकाडो, 4 चम्मच नारियल का दूध, 2 चम्मच ऑलिव ऑयल।
विधि: हेयर मास्क को बनाने के लिए एक बाउल में एवोकाडो को डालकर अच्छे से मैश कर लें। ध्यान रहे गांठ ना रह जाए। अब इसमें नारियल का दूध और ऑलिव ऑयल डालकर अच्छे से मिला लें। फिर ब्रश की मदद से इस हेयर मास्क को बालों में लगाएं।
30 मिनट के बाद शैम्पू से बालों को अच्छे से साफ कर लें। इससे आपके बाल एक हेल्दी और शाइनी हो जाएंगे। आप इस हेयर मास्क को हफ्ते में एक बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
मेयोनेज एवोकाडो हेयर पैक

सामग्री: 1 कप पका हुआ एवोकाडो, 4 चम्मच मेयोनेज।
विधि: सबसे पहले एवोकाडो को अच्छे से डालकर मैश कर लें। फिर इसमें मेयोनेज डालकर अच्छे से मिला लें। अब इस मास्क को समान तरह से बालों पर अच्छे से लगा लें और 1 घंटे के लिए छोड़ दें। 1 घंटे बाद मास्क को ठंडे पानी से धो लें।
फिर शैम्पू से बालों को दोबारा अच्छे से साफ कर लें।
इस हेयर मास्क का इस्तेमाल करने से आपके बालों की ड्राईनेस खत्म हो जाएगी।
अंडा-दही हेयर मास्क

सामग्री: 2 अंडे, 2 चम्मच दही।
विधि: हेयर मास्क बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में 2 अंडे को फोड़ लें। फिर इसमें दही मिलाकर अच्छे से फेंटकर चिकना पेस्ट तैयार कर लें। ध्यान रहें अगर आपके बाल बहुत ज्यादा ड्राई हैं तो आप अंडे की जर्दी लगाएं, अगर बाल ऑयली हैं, तो आपको अंडे की सफेदी लगानी चाहिए और सामान्य बालों को लिए पूरा अंडा लगा लें।इस हेयर मास्क को बालों पर अच्छे से अप्लाई कर लें। इसे बालों को 30 मिनट तक लगा रहने दें। 30 मिनट के बाद बालों को ठंडे पानी से धो लें। फिर बालों को शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल करके बालों को धो लें।
नारियल का दूध और बेसन का हेयर मास्क

सामग्री: 1 कप कद्दूकस किया हुआ ताजा नारियल, 1 कप गर्म पानी।
विधि: नारियल का दूध निकालने के लिए एक मिक्सर में कद्दूकस किया हुआ नारियल और गर्म पानी डालकर बारीक पीस लें। अब इसे एक सूती कपड़े की सहायता से छान लें। सूखे नारियल से डेसिकेटिड नारियल बना सकते हैं।
अब छाने हुए पानी को एक कांच की बोतल में डालकर आठ घंटे के लिए फ्रिज में रख दें। बोतल में अलग हुए पानी को हटा दें और दूध में बेसन या किसी भी कोल्ड-प्रेस्ड तेल के साथ मिला लें। अपने बालों को विभाजित करें और इस मास्क को अपने पूरे बालों और खोपड़ी पर लगाएं। 1-2 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें और फिर इसे कम-से-कम एक घंटे के लिए छोड़ दें।
बनाना हेयर मास्क

सामग्री: 1 पका हुआ केला, 1 छोटा चम्मच शहद।
विधि: इस हेयर मास्क को बनाने के लिए एक केले को मसलकर उसमें 2 चम्मच भरकर शहद मिला लें। इसे स्कैल्प पर लगाएं और बचा हुआ बालों के सिरों तक मल लें। बालों को जूड़े में बांधकर कुछ देर रखें और 20 मिनट बाद सिर धोएं।
ध्यान रखें
द्य रोजाना हेयर मास्क के इस्तेमाल से बचें।
द्य बहुत लंबे समय तक ना लगाएं।
द्य मास्क को बालों में लगाने के बाद कंघी करें।
द्य मास्क को बालों से हटाने के लिए ठंडे पानी का इस्तेमाल करें।
द्य मास्क लगाने से पहले बालों में शैंपू करें।
