पपीता प्रोटीन पैक बनाएगा आपके बालों को खुबसूरत और मजबूत
आपके स्कैल्प पर होने वाली परेशानी को दूर करने के साथ साथ आंतरिक पोषण प्रदान करेगा जिससे आपके बाल मजबूत मुलायम बनेंगे।
Papaya for Hair: पपीता खाने के कई सारे फायदे मिलते है, तो वही सेहत के साथ-साथ पपीता आपके बालों के लिए भी काफी ज्यादा लाभकारी माने जाते है। पपीते में काफी ज्यादा मात्रा में विटामिन ए मौजूद होता है जो आपके बालों की जड़ो में सीबम पैदा करने में मदद करता है। सीबम स्कैल्प पर होने वाली ड्राईनेस को कम करता है। आज हम आपको इस पपीते से बने प्रोटीन ट्रीटमेंट के बारे में बताएँगे जो आपके स्कैल्प पर होने वाली परेशानी को दूर करने के साथ साथ आंतरिक पोषण प्रदान करेगा जिससे आपके बाल मजबूत मुलायम बनेंगे। तो चलिए जानते है कि ये प्रोटीन ट्रीटमेंट कैसे बनेगा?
पपीता प्रोटीन ट्रीटमेंट बनाने के लिए सामग्री

एक कटोरी मैश किया हुआ पपीता
एक बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल
1 कप कच्चा दूध
विटामिन ई का 1 कैप्सूल
पपीता हेयर प्रोटीन ट्रीटमेंट कैसे बनाये?

पपीता हेयर प्रोटीन ट्रीटमेंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक गला हुआ पपीता लेना है और अच्छे से मैश कर लेना है। मैश करने के बाद पपीते को एक कटोरी में रख लेना है। इसके बाद मैश किये हुए पपीते में एक कप कच्चा दूध और एक चमच्च अलोविरा जेल को अच्छे से मिला लेना है और एक विटामिन ई का कैप्सूल लेकर उसे पंचर कर मिश्रण में मिला लेना है। इस तरह से आपका पपीता हेयर प्रोटीन बनकर तैयार है।
पपीता हेयर प्रोटीन ट्रीटमेंट अप्लाई कैसे करें

पपीता हेयर ट्रीटमेंट को बालों पर अप्लाई करने से पहले फ्रिज में रखकर थोड़ा ठंडा कर लें। इसके साथ ही इस समय में आप अपने बालों पर अच्छे से शैम्पू कर लें। शैम्पू के बाद बालों को 80 प्रतिशत तक सुखा लें। बालों के ड्राई होने के बाद उसे छोटे छोटे सेक्शन में बाँट दें। इसके बाद एक-एक सेक्शन से थोड़े थोड़े बालों को लेकर ब्रश की मदद से स्कैल्प से लेकर बालों की लेंथ तक अच्छी तरह से लगायें। पूरे बालों में लगने के बाद अपने दोनों हाथों से इस पैक को बालों में पेनिट्रेट और मसाज करें। मसाज के बाद बालों को 30 से 40 मिनट के लिए छोड़ दें। इसे बाद बालों को पानी की मदद से धो लें। इस बालों में पेनिट्रेट करें।

इस पपीता हेयर ट्रीटमेंट के बेहतर रिजल्ट के लिए हफ्ते में एक बार जरुर अप्लाई करें। ऐसा करने से अपके बालों से ड्राईनेस बिलकुल खत्म हो जाएगी और आपके बाल मजबूत और स्मूथ दिखेंगे। बालों की मजबूती के साथ ही आपके बालों की ग्रोथ अच्छी होने लगेगी और आप मनचाहे लम्बे बाल पा सकेंगे।
