हेल्दी और शाइनी हेयर पाने के लिए घर पर बनाएं 3 DIY प्रोटीन हेयर मास्क: DIY Hair Masks
DIY Hair Masks

हेल्दी और शाइनी हेयर पाने के लिए घर पर बनाएं 3 DIY प्रोटीन हेयर मास्क: DIY Hair Masks

बालों को हेल्दी और शाइनी बनाने के लिए घर पर DIY प्रोटीन हेयर मास्क तैयार करें।

DIY Hair Masks: हेल्दी और शाइनी बाल हर महिला की ख्वाहिश होती है। इसके लिए लोग हर महिने पार्लर में जाकर तरह- तरह के ट्रिटमेंट्स भी करवाते है। इसमें पैसे भी बहुत खर्च होते है। अब पार्लर में ट्रिटमेंट करवाने पर कैमिकल युक्त पदार्थों का भी इस्तेमाल करते है। जिससे बाल अच्छे कम और खराब जल्दी हो जाते है। बालों के लिए प्रोटीन हेयर ट्रिटमेंट बेहद जरूरी होता है। इसे हर किसी को अपने हेयर केयर रूटीन में जरूर शामिल करना चाहिए। हालांकि मार्केट में कैरेटिन ट्रिटमेंट भी होते , जो बालों को भरपूर मात्रा में प्रोटीन प्रदान करते है। लेकिन आज हम आपके लिए घर पर तैयार होने वाले प्रोटीन हेयर मास्क लेकर आए है, जिसे आप मिनटों में तैयार कर सकते है। कठोर रसायनों, गर्मी और प्रदूषण के संपर्क में आने से बाल अगर खराब हो गए है, तो इसे हेयर मास्क को आप अप्लाई कर सकते है। तो चलिए जानते है DIY हेयर मास्क बनाने के बारे में।

Also read: केले के तीन हेयर मास्क जो बालों में डालेंगे नई जान: Banana Hair Mask

DIY Hair Masks
Avocado Coconut Milk Hair Mask

सामग्री

  • 1 कप पका हुआ एवोकाडो
  • 4 चम्मच नारियल का दूध
  • 2 चम्मच ओलिव ऑयल

विधि

  • हेयर मास्क को बनाने के लिए एक बाउल में एवोकाडो को डालकर अच्छे से मैश कर लें। ध्यान रहे गांठ ना रह जाएं।
  • अब इसमें नारियल का दूध और ओलिव ऑयल डालकर अच्छे से मिला लें।
  • फिर ब्रश की मदद से इस हेयर मास्क को बालों में लगाएं।
  • 30 मिनट के बाद शैम्पू से बालों को अच्छे से साफ कर लें।
  • इससे आपके बाल एक हेल्दी और शाइनी हो जाएंगे।
  • आप इसे हेयर मास्क के हफ्ते में एक बार इस्तेमाल कर सकते है।
Mayonnaise Avocado
Mayonnaise Avocado Hair Mask

सामग्री

  • 1 कप पका हुआ एवोकाडो
  • 4 चम्मच मेयोनेज

विधि

  • सबसे पहले एवोकाडो को अच्छे से डालकर मैश कर लें। फिर इसमें मेयोनेज डालकर अच्छे से मिला लें।
  • अब इस मास्क को समान तरह से बालों पर अच्छे से लगा लें और 1 घंटे के लिए छोड़ दें।
  • 1 घंटे बाद मास्क को ठंडे पानी से धो लें।
  • फिर शैम्पू से बालों को दुबारा अच्छे से साफ कर लें।
  • इस हेयर मास्क का इस्तेमाल करने आपके बालों की ड्राईनेस खत्म हो जाएंगी।
Egg and Curd
Egg Dahi Hair Mask

सामग्री

  • 2 अंडे
  • 2 चम्मच दही

विधि

  • हेयर मास्क बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में 2 अंडे को फोड़ लें।
  • फिर इसमें दही मिलाकर अच्छे फेंटकर चिकना पेस्ट तैयार कर लें। ध्यान रहें अगर आपके बाल बहुत ज्यादा ड्राई है तो आप अंडे की जर्दी लगाएं,
  • अगर बाल ऑयली है, तो आपको अंडे की सफेदी लगानी चाहिए और सामान्य बालों को लिए पूरा अंडा लगा लें।
  • इस हेयर मास्क को बालों पर अच्छे से अप्लाई कर लें।
  • इसे बालों को 30 मिनट तक लगा रहने दें।
  • 30 मिनट के बाद बालों को ठंडे पानी से धो लें।
  • फिर बालों को शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल करके बालों को धो लें।