Renuka Goswami

Hair Care

रूखे-सूखे बालों की समस्या को जड़ से ऐसे करें दूर

रूखे सूखे बालों की समस्या का सबसे बड़ा कारण वातावरण में ह्यूमिडिटी यानी चिपचिपाहट होता है।आइए इससे बचने के आसान उपाय जानते हैं।

 वातावरण में ह्यूमिडिटी बालों में हाइड्रेशन एब्जॉर्ब करने की क्षमता को कम कर देती है। जिसके कारण ये समस्याएं होती है।

क्यों होती हैं, ये समस्याएं 

 आइए ड्राई और बेजान बालों की समस्या से निजात पाने के लिए कुछ बेहद आसान और सुरक्षित टिप्स जानते हैं। 

स्कैल्प मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन सही रहता है, जिससे बालों को बेहतर हाइड्रेशन और मजबूती मिलती है।

स्कैल्प मसाज 

बालों की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए हर समय हाइड्रेटेड रहना जरूरी है। इससे बालों का रूखापन खत्म होता है।

हाइड्रेशन 

रूखे और बेजान बालों से बचे रहने के लिए केवल  पैराबेन और सल्फेट फ्री हेयर फिक्सर का ही इस्तेमाल करें। 

कलर फिक्सर

बालों से संबंधित समस्या से बचना चाहते हैं, तो बालों को कॉटन के सॉफ्ट कपड़े से आराम से सुखाना चाहिए। 

ऐसे सुखाएं बाल 

केमिकल रहित ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल  बालों को हेयर प्रॉब्लम्स से बचाता है। इसीलिए नेचुरल तरीके अपनाएं।

गो नेचुरल

मजबूत और मुलायम बालों के लिए बाहरी देख-रेख के अलावा हेल्दी डाइट फॉलो करना भी बेहद जरूरी है।

सही न्यूट्रीशन

Renuka Goswami

Fitness : अरुणिमा घोष का फिटनेस और डाइट प्लान जान आप भी करें वेट लॉस