बालों को लंबा और घना बनाने के लिए चिया सीड्स से बनाएं ये 3 DIY हेयर मास्क: Chia Seeds Hair Mask
Chia Seeds Hair Mask

बालों को लंबा और घना बनाने के लिए चिया सीड्स से बनाएं ये 3 DIY हेयर मास्क: Chia Seeds Hair Mask for Hair Growth

बालों को लंबा और घना बनाने के लिए आप चिया सीड्स होममेड हेयर मास्क का इस्तेमाल करें।

Chia Seeds Hair Mask: आजकल के खानपान और खराब लाइफस्टाइल के कारण बालों में झड़ने की समस्या आम हो गई है। जब भी कंघी करों, इतने सारे बाल हाथों में आ जाते है, जिसकी वजह से मन दुखी- सा हो जाता है। ऐेस में लोग बालों को मजबूत बनाने के लिए तरह- तरह के ट्रिटमेंट्स भी करवाते है। लेकिन उन चीजों से भी ज्यादा फर्क नही पड़ता है। अब हर बार ट्रिटमेंट्स के लिए सैलून जाना भी जेब पर भारी पड़ता है। इसलिए आज हम चिया सीड्स का हेयर मास्क लेकर आए है। चिया सीड्स में कॉपर और फॉस्फोरस भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो बालो को घना और मजबूत बनाने में मदद करता है। इसमें केराटीन भी पाया जाता है, जो एक तरह का प्रोटीन होता है, ये बालों को शाइनी और सॉफ्ट बनाता है। चिया सीड्स में जिंक होता है, जो बालों को सन डैमेज से बचाता है। इसलिए आज हम चिया सीड्स का होममेड DIY हेयर मास्क के बारे में बताने वाले है, तो चलिए जानते है।

Also read: बालों में लंबे समय तक कलर टिकाने के लिए क्या करें?: Hair Color Tips

Chia Seeds Hair Mask
Chia Seeds and Coconut Milk

सामग्री

  • 3 चम्मच चिया सीड्स
  • आधा कप नारियल का दूध

विधि

  • चिया सीड्स को रातभर भीगोकर रख दें। अगली सुबह पानी को छानकर अलग कर लें।
  • अब एक भीगी हुई चिया सीड्स और नारियल का दूध डालकर मिला लें।
  • फिर इसे मास्क को बालो पर अप्लाई कर लें। जब मास्क सूख जाएं, तो बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें।
  • बालो की ड्राईनेस को दूर करने के लिए आप इस हेयर मास्क को हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकती है।
Chia Seeds and Coconut Oil
Chia Seeds and Coconut Oil Hair Mask

सामग्री

  • 3 चम्मच चिया सीड्स
  • 2 चम्मच नारियल तेल
  • 1 चम्मच सेब का सिरका
  • 1 चम्मच शहद

विधि

  • हेयर मास्क बनाने के लिए सबसे पहले चिया सीड्स को रातभर भीगोकर रख दें।
  • अगली सुबह पानी को छानकर निकाल लें। फिर इसे एक कटोरी में डाल दें।
  • अब इसमें नारियल का तेल, सेब का सिरका और शहद डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • जब गाढ़ा पेस्ट तैयार हो जाएं, तो इसे बालों में जड़ों से लंबाई तक अच्छे से अप्लाई करें।
  • 20 मिनट के बाद बालो को माइल्ड शैंपू से धो लें।
Chia Seeds and Apple Cider Vinegar
Chia Seeds and Apple Cider Vinegar Hair Mask

सामग्री

  • 4 चम्मच चिया सीड्स
  • 2 चम्मच सेब का सिरका

विधि

  • हेयर मास्क बनाने के लिए रात में पानी में चिया सीड्स भीगोकर रख दें।
  • अगली सुबह चिया सीड्स को पानी से छानकर अलग कर लें।
  • अब चिया सीड्स को एक कटोरी में डाल दें।
  • फिर इसमें 2 चम्मच सेब का सिरका डालकर अच्छे से मिला लें।
  • अब इसे मास्क को बालों में अच्छे से अप्लाई कर लें।
  • जब मास्क सूख जाएं, तो बालों को शैंम्पू से धो लें।
  • अगर आपके बाल फ्रिजी रहते है, तो आप इस हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते है।