इन वीडियो को देखकर घर में बनाएं टेस्टी कॉर्न कबाब: Corn Kabaab Recipe
Corn Kabaab Recipe

इन वीडियो को देखकर घर में बनायें टेस्टी कॉर्न कबाब

अगर आप इस बार कुछ हेल्दी, टेस्टी और डिफरेंट ट्राय करना चाहते हैं तो फिर कॉर्न कबाब बनाकर देखिए। घर में हर किसी को ये रेसिपी खूब पसंद आने वाली है।

Corn Kabaab Recipe: हम सभी घर में चाय के साथ के लिए शाम को कुछ ना कुछ स्नैक्स तो बनाते ही हैं। लेकिन, अगर आप इस बार कुछ हेल्दी, टेस्टी और डिफरेंट ट्राय करना चाहते हैं तो फिर कॉर्न कबाब बनाकर देखिए। घर में हर किसी को ये रेसिपी खूब पसंद आने वाली है। हाँ, अगर क्रिस्पी और परफ़ेक्ट कबाब बनाने में आपको दिक़्क़त आती है तो आप इन वीडियो को ज़रूर देख लें।  

Also read: शाही पनीर और कड़ाही पनीर बनाकर बोर हो गए हैं, तो इस बार ट्राई करें पनीर कोफ़्ते: Paneer Kofta Recipe

Corn Kabaab Recipe
Corn kabab

कुक विद् पारुल

कुक विद् पारुल का यह वीडियो देखकर रेस्टोरेंट जैसे क्रिस्पी कॉर्न कबाब घर में बना सकते हैं। कॉर्न को दरदरा पीसना है, फिर इसमें आलू, प्याज़, शिमला मिर्च, गाजर, बेसन और चावल का आटा, नामक, काली मिर्च, चाट मसाला, गरम मसाला मिलाकर अच्छे से मिक्स करें और फिर थोड़ी देर रखने के बाद इनसे मनचाहें शेप के कबाब बना लें। अब इनको बेक कर लें या फ्राई कर लें। इन्हें एयर टाइट कंटेनर में रखकर दस दिन तक इस्तेमाल कर सकते हैं। उनके इस वीडियो को 150 हज़ार व्यूज़ मिल चुके हैं।

YouTube video

कविता किचन

कविता किचन के इस वीडियो की मदद से भी आप आसानी से घर में क्रिस्पी कॉर्न बना सकते हैं। इन्होंने क्रिस्पी कॉर्न, आलू, सब्ज़ियों और प्याज, बेसन और चावल के आटे के अलावा कबाब को क्रिस्पी बनाने के लिए इसमें ब्रेड भी डाली है और साथ ही चटपटे स्वाद के लिए इसमें थोड़ा मैगी मसाला और नींबू का रस भी डाला है। उनके इस वीडियो को 844 हज़ार लोग देख चुके हैं।

YouTube video

इण्डियन मेड फ़ूड ईजी

कॉर्न कबाब रेसिपी के लिए आप इण्डियन मेड फ़ूड ईजी का यह वीडियो भी देख सकते हैं। इन्होंने बताया है कि उबालने के बाद कॉर्न को पीसना है लेकिन थोड़े कॉर्न बिना पीसे हुए भी इस्तेमाल करना है जिससे कबाब का टेस्ट और बढ़ जाता है। कॉर्न, सब्ज़ियों को अच्छे से मिक्स करना है और उसमें थोड़ा पुदीना भी डालना है इससे फ्लेवर अछा हो जाएगा। कबाब बनाने के पहले इस मिक्सचर को थोड़ी देर के लिए फ्रिज में रख दें, जिससे यह अच्छे से सेट हो जाएगा और फिर कबाब आसानी से बन जाएँगे। उनके इस वीडियो को 21 हज़ार व्यूज़ मिल चुके हैं।

YouTube video

कुक विद् दीपा

कुक विद् दीपा के इस वीडियो को देखकर भी आप आसानी से कॉर्न कबाब बना सकते हैं। इन्होंने बताया है कि पहले कॉर्न में अपनी पसंद की सब्ज़ियां मिला लें और फिर उसमें चावल का आटा और बेसन मिला लें। अगर डो परफ़ेक्ट नहीं बनता है तो आप अपने हिसाब से आटा ज्यादा भी मिला सकते हैं। उनके इस वीडियो को 37 हज़ार व्यूज़ मिल चुके हैं।

YouTube video

ईजी होम टिप्स

ईजी होम टिप्स के इस वीडियो की मदद लेकर भी आप बहुत ही टेस्टी कॉर्न कबाब बना सकते हैं। इन्होंने कबाब बनाने के लिए बहुत कम इंग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल किया है। ब्रेड क्रम्ब्स की जगह सीधे ब्रेड के टुकड़े करके कॉर्न के तैयार मसाले में डाल दिये हैं। कबाब फ्राई करते समय मीडियम फ्लेम रखें। तेज फ्लेम पर ये ऊपर से फ्राई हो जाएँगे और अंदर से कच्चे रह जाएँगे। उनके इस वीडियो को 39 हज़ार व्यूज़ मिल चुके हैं।

YouTube video

अभिलाषा सक्सेना चक्रवर्ती पिछले 15 वर्षों से प्रिंट और डिजिटल मीडिया में सक्रिय हैं। हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में दक्षता रखने वाली अभिलाषा ने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान टाइम्स, भोपाल से की थी। डीएनए, नईदुनिया, फर्स्ट इंडिया,...