'घूमर' का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज, अभिषेक-सयामी की जोड़ी दिखाएं कमाल: Ghoomar Trailer Release
Ghoomar Trailer Release

Ghoomar Trailer Release: आर बाल्की की फिल्म ‘घूमर’ का मोस्ट अवेटेंड ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ये फिल्म अपने आप में काफी खास है। इसके अंदर दर्शकों को भावनाओं, प्रेरणा की झलक मिलने वाली है। इस मूवी में अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। ‘घूमर’ एक स्पोर्ट्स मूवी है। इस फिल्म में अभिषेक एक कोच की भूमिका में दिखने वाले हैं। वहीं सयामी एक दिव्यांग क्रिकेटर की किरदार निभाने वाली हैं। 

दमदार है कहानी

ट्रेलर को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है, कि कहानी बहुत ही दमदार है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक दिव्यांग महिला क्रिकेटर जिंदगी से हारकर आत्महत्या करने की सोचती है और फिर उसकी जिंदगी में एक मोड़ आता है। इसके बाद वो देश की शानदार खिलाड़ी बनकर उभरती है। 

ट्रेलर हुआ रिलीज

आधिकारिक तौर पर इस मूवी का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। जहां अभिषेक कोच की दमदार भूमिका निभा रहे हैं, वहीं सयामी भी खिलाड़ी की भूमिका का कमाल की लग रही हैं। फिल्म में महिला खिलाड़ी का एक हाथ नहीं होता, जिसकी वजह से उसे बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। तभी अभिषेक कोच के तौर पर उस खिलाड़ी की प्रेरणा बनते हैं। 

मुरली कार्तिक से ली ट्रेनिंग

सयामी ने बाएं हाथ की खिलाड़ी बनने के लिए मुरली कार्तिक से ट्रेनिंग ली। आपको बता दें कि मुरली कार्तिक अपनी गजब की गेंजबाजी के लिए जानी जाती है। 

यह भी देखें-बढ़ती उम्र में भी हेल्दी रहने के लिए डाइट में शामिल करें ये न्यूट्रिएंस: Old Age Diet

अमिताभ बच्चन भी आएंगे फिल्म में नजर

पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म में अमिताभ बच्च भी नजर आने वाले हैं। जानकारियों की मानें तो अमिताभ इस मूवी में कमेंटेटर की भूमिका में दिख सकते हैं। 

मैं मधु गोयल हूं, मेरठ से हूं और बीते 30 वर्षों से लेखन के क्षेत्र में सक्रिय हूं। मैंने स्नातक की शिक्षा प्राप्त की है और हिंदी पत्रिकाओं व डिजिटल मीडिया में लंबे समय से स्वतंत्र लेखिका (Freelance Writer) के रूप में कार्य कर रही हूं। मेरा लेखन बच्चों,...