बॉडी लोशन है स्किनकेयर रूटीन का सबसे जरुरी हिस्सा

बहुत से लोग स्किन केयर को एक बहुत बड़ा काम मानने लगते हैं जिस वजह से वो अपनी स्किन के लिए थोड़ी भी मेहनत नहीं करना चाहते हैं। अगर आपको भी ऐसा ही लगता है तो बस इतना जान लीजिये की स्किनकेयर के लिए आपको एक अच्छे बॉडी लोशन की सबसे ज्यादा जरुरत है।

Body Lotion Benefits: बहुत से लोग स्किन केयर को एक बहुत बड़ा काम मानने लगते हैं जिस वजह से वो अपनी स्किन के लिए थोड़ी भी मेहनत नहीं करना चाहते हैं। अगर आपको भी ऐसा ही लगता है तो बस इतना जान लीजिये की स्किनकेयर के लिए आपको एक अच्छे बॉडी लोशन की सबसे ज्यादा जरुरत है। इसके इस्तेमाल से आप अपनी त्वचा की प्राकृतिक नमी को बरकरार रख सकते हैं। अब बात आती है किस तरह का बॉडी लोशन उपयोग में लाया जाए। इसके लिए आप किसी अच्छे त्वचा विशेषज्ञ से सलाह लें।

वो आपको  कम से कम केमिकल फ्री बॉडी लोशन इस्तेमाल करने की सलाह देंगे। आइए जानते हैं बॉडी लोशन के फायदे।

धूप से बचाये

Body Lotion Benefits
Body Lotion Benefits to Protects from UV rays

बॉडी लोशन का नियमित इस्तेमाल हमारी त्वचा को नमी तो प्रदान करता ही है साथ में इसे धूप में इस्तेमाल करने पर ये हमारी त्वचा को पोषण भी देता है। आजकल बाज़ार में यूवी किरणों से सुरक्षा देने वाले SPF प्रोटेक्शन बॉडी लोशन भी काफी चलन में हैं।

त्वचा को चमकदार बनाये

glowing skin
Body Lotion Benefits for Glowing skin

त्वच की चमक बरकरार रखने के लिए एक अच्छे बॉडी लोशन का इस्तेमाल करना जरुरी है। बॉडी लोशन के नियमित इस्तेमाल से त्वचा की नमी को किसी भी तरह का नुक्सान नहीं होता है। जब त्वचा अपनी नमी बनाये रखती है तो इसकी चमक बरकरार रहती है।

त्वचा रहे खिली खिली और जवां

 Younger Skin
Body Lotion Benefits for Younger Skin

त्वचा की नमी बने रहने से आप खिली खिली और खूबसूरत दिखाई देंगी इसके साथ ही समय से पहले होने वाली झुर्रियों और फाइन लाइन से आपकी स्किन दूरी बना कर रखेगी। अगर त्वचा खिली खिली रहेगी तो आप और जवां नज़र आएँगी।

कब करें इसका इस्तेमाल?

Skin Care
Take care of your skin

वैसे तो अपनी त्वचा की जरुरत के अनुसार आप कभी भी बॉडी लोशन का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे अप्लाई करने का सबसे अच्छा समय है नहाने के ठीक बाद का। इस समय हमारा शरीर पूरी तरह से नाम होता है, और ऐसे में बॉडी लोशन का उपयोग करने से हमारे शरीर की नमी लॉक हो जाती है यानी की इस समय इस्तेमाल किया हुआ बॉडी लोशन शरीर पर काफी देर तक टिका रहता है।

अपना स्किन टाइप पहचानें

Choose according to your skin type
Choose according to your skin type

अगर आपकी स्किन नार्मल है तो आप किसी भी तरह का बॉडी लोशन इस्तेमाल कर सकती हैं। पर कोशिश करें केमिकल फ्री और बिना फ्रेग्रेन्स वाला बॉडी लोशन ही इस्तेमाल में लाएं।

ड्राई स्किन के लिए ऐसा बॉडी लोशन इस्तेमाल में लाएं जो ज्यादा ग्रीसी हों। थिक कंसिस्टेंसी वाला बॉडी लोशन ज्यादा फायदेमंद होगा।

ऑयली स्किन के लिए एलो वेरा बेस्ड बॉडी लोशन इस्तेमाल में लाएं।