Homemade Body Lotion: दुनियाभर में फैली कोरोना महामारी के दौरान एक चीज जो सबसे अच्छी हुई है , वह ये है कि लोगों ने घर पर रहने के साथ-साथ खुद की ओर ध्यान देना शुरू कर दिया है। घर पर रहकर न सिर्फ बहुत से लोग खाना बनाना सीख गए हैं बल्कि वे अपने घरों पर रहकर ही खुद के DIY नुस्खे भी करने में लगे हुए हैं। लॉकडाउन के दौरान लोगों ने न सिर्फ अपनी सेहत पर ध्यान देने का काम किया है बल्कि उन्होंने अपने स्किनकेयर रूटीन को भी बेहतर बनाने की कोशिश की है। भले ही अब धीरे-धीरे चीजें सामान्य होने लगी हैं लेकिन लॉकडाउन के दौरान ज्यादातर लोगों ने घर आखिर खुद की देखभाल करना सीख ही लिया है। पिछले कुछ महीनों में, प्राकृतिक और DIY ब्यूटी रूटीन पहले से कहीं ज्यादा लोकप्रिय हो गए हैं । इन नुस्खों को आजमाने के पीछे एक कारण ये भी है बहुत से लोगों के अपने स्किनकेयर उत्पाद या तो खत्म हो गए थे या फिर उन्हें खरीदने के लिए घर से बाहर नहीं निकल पा रहे थे। ये DIY नुस्खे न सिर्फ आपके ब्यूटी ट्रीटमेंट को बेहतर बनाते हैं बल्कि इन्हें आप आसानी से घर पर भी आजमा सकते हैं।
इन्हीं नुस्खों में से एक हैं चेहरे की स्किन को ग्लोइंग और चमकदार बनाने का तरीका और अगर आप ब्राइटनिंग व चिकनी त्वचा के लिए कोई स्किनकेयर समाधान की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपके लिए एकदम सही नुस्खा लेकर आए हैं! जी हां, इस नुस्खे के लिए आपको कही बाहर जाने की भी जरूरत नहीं है। इस नुस्खे के लिए आपको सिर्फ चावल की जरूरत होगी।
चावल हर घर में पाया जाने वाला सबसे आम रसोई का सामान है। यह वास्तव में आपकी त्वचा के लिए चमत्कारी साबित हो सकता है। यह काले धब्बों को कम करने में मदद कर सकता है, किसी भी त्वचा की बनावट को चिकना कर सकता है और आपकी त्वचा को और गोरा भी बना सकता है। इस लेख में हम आपको घर पर ही चावल के साथ अपना खुद का DIY लोशन बनाने का तरीका बता रहे हैं, जो आपकी स्किन के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है ।
यहाँ आप घर पर चावल के साथ अपना खुद का DIY लोशन बना सकते हैं :
चलिए करते है शुरुआत :
* सबसे पहले चावल की गंदगी को दूर करने के लिए , उन्हे साफ पाने से धो ले ।
* अब एक बर्तन में पानी लें और उसे उबाल लें , जब पानी उबाल जाए तो उसमे धुले हुए चावल दाल दें और तब तक उबालें जब तक की वे कोमल और भात न हो जाए ।
* एक बार जब चावल ठंडे हो जाए , तो उन्हे मिक्सी में पीस कर उनका पेस्ट तैयार कर लें ।
* अब चावल के पेस्ट में विटामिन ई ऑयल की कुछ बूंदे मिलाएं , यह इसलिए क्योंकि विटामिन ई , एंटी एजिंग गुणों से भरपूर होती है ।
* चावल के पेस्ट में खुशबू के लिए आप किसी भी आवश्यक खुशबूदार तेल की कुछ बूंदे डाल सकते हैं ।
एक बार जब आप इन सभी सामग्रियों को मिला लें, तो इसे एक ग्लास जार में डालें और फ्रिज में स्टोर कर लें । रेफ्रिजरेटेड होने पर यह DIY लोशन कई दिनों तक आराम से चल सकता है। यह लोशन खुशबूदार होने के साथ साथ किसी भी हार्मफुल केमिकल से बिलकुल दूर है , जो आपकी त्वचा को किसी भी हाल में नुकसान नहीं पहुंचा सकता ।
यह भी पढ़ें-
फोलिक एसिड को इन 5 तरह से डाइट में करें शामिल
आपको हमारे ब्यूटी टिप्स कैसे लगे? अपनी प्रतिक्रियाएं हमें जरूर भेजें। ब्यूटी-मेकअप से जुड़े टिप्स भी आप हमें ई-मेल कर सकते हैं- editor@grehlakshmi.com