Ram Kapoor Weight Loss
Ram Kapoor Weight Loss Credit: Istock

Overview:

एक इंटरव्यू में गौतमी ने अपने परिवार की फिटनेस को लेकर कई खुलासे किए। उन्होंने बताया कि कैसे उनके पूरे परिवार ने फिटनेस को अपनाया।

Gautami Kapoor Gift to Daughter: एक्ट्रेस गौतमी कपूर अपनी एक्टिंग, फिटनेस के साथ ही अपनी बयानों और बेबाकी को लेकर चर्चा में रहती हैं। सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहने वाली गौतमी पिछले दिनों अपने एक वीडियो को लेकर सुर्खियों में रहीं। अब गौतमी ने अपनी बेटी को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया है, जिससे सब हैरान हैं।

फिटनेस को लेकर ये कहा गौतमी ने

हाल ही में हॉटरफ्लाई के साथ हुए एक इंटरव्यू में गौतमी ने अपने परिवार की फिटनेस को लेकर कई खुलासे किए। उन्होंने बताया कि कैसे उनके पूरे परिवार ने फिटनेस को अपनाया। एक्ट्रेस ने कहा कि फिटनेस की इस जर्नी की शुरुआत राम ने नहीं, बेटी सिया ने की थी। सिया ने लगभग 38 किलो वजन कम किया। इस ट्रांसफॉर्मेशन ने पूरे परिवार के साथ ही राम को भी वेट लॉस के लिए प्रेरित किया।

बदलावों से भरा साल

गौतमी ने कहा कि यह पूरा साल वास्तव में हमारे लिए बहुत मुश्किल रहा है। इस दौरान कई विवाद हुए। यह सिर्फ राम के लिए नहीं पूरे परिवार के लिए एक नए सफर जैसा था। इस दौरान हमने कई बदलाव किए। हमने सामाजिक रूप से लोगों से मेलजोल बंद कर दिया। बाहर जाना और बाहर का खाना भी बंद कर दिया। ये बदलाव ऐसे थे, जो पहले हमें बहुत पसंद थे।

राम के लिए आसान नहीं था सफर

गौतमी ने बताया कि फिटनेस पाने का यह सफर राम के लिए आसान नहीं था। उन्होंने बहुत ज्यादा मेहनत की है। राम ने 24 से 48 घंटे तक की फास्टिंग की। साथ ही कई अजीबोगरीब चीजें भी कीं। हालांकि वास्तव में उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा बेटी सिया थी। इतना ही नहीं राम का बेटा भी इस सफर में शामिल हुआ। उसने करीब दस किलो वजन कम किया। सभी ने अपने दृढ़ निश्चय से यह सफर तय किया है।

बेटी के गिफ्ट को लेकर कंफ्यूजन

गौतमी ने इस दौरान मां के रूप में अपनी भूमिका को लेकर भी बात की। गौतमी ने बताया कि जब उनकी बेटी का 16वां बर्थडे था तो वो उसके गिफ्ट को लेकर काफी इमोशनल डिलेमा में थीं। यह एक भावनात्मक दुविधा का समय था। मैं ये सोच रही थी कि क्या मुझे उसे सेक्स टॉय देना चाहिए? या क्या मैं उसे एक वाइब्रेटर गिफ्ट करूं? कई बार सोचा कि क्या मुझे उसे कुछ देना भी चाहिए?

सिया से शेयर की फीलिंग

गौतमी ने कहा कि अपनी ये फीलिंग उन्होंने सिया के साथ भी शेयर की। जिसे सुनकर वह हैरान थी। उसने कहा, मम्मी आप पागल हो। लेकिन ये कुछ ऐसा था जो परंपरा से हट कर था। मैं सिया को समझाया कि आज के समय में भी कितनी मांएं अपनी बेटियों से ऐसी बातें करती हैं। मेरे मां ने भी मेरे साथ ऐसा नहीं किया। लेकिन मैं अपनी बेटी के साथ यह गलती नहीं करना चाहती। मैं चाहती हूं कि वो सबकुछ अनुभव करें। क्योंकि बहुत सी महिलाएं जीवन के सुखों का अनुभव किए बिना ही जीवन जी लेती हैं।

इसलिए जरूरी है परंपरा तोड़ना

गौतमी कहती हैं उससे कई बाउंड्री टूटीं। आज मेरी बेटी 19 साल की है और वो खुश है कि कम से कम मैंने ऐसा विचार तो रखा। वह इसके लिए मेरा सम्मान करती है। इससे पता चलता है कि शुरुआत में भले ही टीनएज बच्चे आपके सुझाव से सहमत न हों। लेकिन वे आपके खुलेपन और सशक्तिकरण के इरादे को समझ पाते हैं।

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...