Gautami Kapoor Look: गौतमी कपूर की पहचान सिर्फ यह नहीं है कि वह एक्टर राम कपूर की पत्नी हैं। गौतमी का अपना नाम है और उन्होंने कई यादगार धारावाहिकों में भी काम किया है। अब वह वेब सीरीज में भी नजर आ रही हैं। गौतमी शानदार डांस करती हैं और उनके वेस्टर्न लुक्स भी इतने कातिलाना होते हैं कि देखते ही आग लग जाएगी। आइए नजर डालते हैं गौतमी कपूर के 6 वेस्टर्न लुक्स पर।
व्हाइट स्कर्ट विद क्वर्की शर्ट
गौतमी के इस लुक की जितनी तारीफ की जाए, कम ही है। गौतमी ने यहां व्हाइट कलर की शॉर्ट स्कर्ट पहनी है और इसके साथ व्हाइट कलर की शर्ट है। शर्ट पर मल्टी कलर एब्स्ट्रैक्ट लाइन्स बनी हुई हैं, जिससे उनके लुक को ग्लैम लेकिन कम्फर्टेबल टच मिल रहा है। गौतमी ने इसके साथ हाई पोनी टेल बनाया है और हाई हीलस भी पहना है। उनका यह लुक समर फ़्रेंडली होने के साथ लाजवाब भी है।
ब्लैक स्कर्ट विद मल्टी कलर टॉप
गौतमी को डांस करना कितना पसंद है, यह उनके इस वीडियो को देखकर पता चल सकता है। इस वीडियो में गौतमी के मूवस देखने के साथ उनके कपड़ों पर भी नजर डालिए। यह ब्लैक कलर की शॉर्ट स्केटर स्कर्ट है, जिसके साथ उन्होंने मल्टी कलर टॉप पहनी है। चूंकि इस टॉप में लाइट ब्लू प्रमुखता से है, तो उन्होंने उसी शेड की लॉंग इयररिंग्स पहनी है। कैनवस शूज़ पहने और बालों को खोले हुए वह जितनी स्टाइलिश दिख रही हैं, उतनी ही कम्फर्टेबल भी।
फ़र कोट विद बूट्स
यह गौतमी का वह लुक है, जिसे उनकी फ्रेंड ने शेयर किया है। इसमें गौतमी ने ग्रे कलर की ड्रेस के ऊपर फ़र वाला कोट पहना है, जो मैचिंग शेड में है। पैरों में बूट्स, वह भी रेड कलर के बहुत शानदार दिख रहे हैं और गौतमी को एजी लुक दे रहे हैं। गौतमी ने अपने बालों को खुला रखा हुआ है और बड़े साइज के सनग्लासेज पहने हैं।
ब्लैक बाइकर जैकेट विद जीन्स
यह गौतमी का वह लुक है, जिसको देखकर कइयों की जली होगी, इसमें उन्होंने ब्लैक कलर की बाइकर जैकेट पहनी है। यह लेदर में है, जिसके नीचे उन्होंने ब्लैक कलर का ही अंडी पहनी है। ग्रे जीन्स के साथ उनका यह लुक शानदार और जानदार है। गौतमी ने हाई पोनीटेल बनाया है और कान में ऑक्सीडाइज्ड हूप्स पहने हैं, जो उनके इस लुक को मैच कर रहे हैं। आंखों का मेकअप और लिपस्टिक की शेड भी पूरी तरह से जस्टिस कर रही है।
आइवरी सूट
इसमें गौतमी बॉस बेब दिख रही हैं। आइवरी कलर का कोट और ट्राउजर के साथ लाइट ब्लू कलर की स्ट्राइप वाली शर्ट कमाल मचा रही है। उन्होंने कोट को बंद नहीं किया है बल्कि फैशनेबल लुक के साथ कैरी किया है। बालों को खुला रखा है और कान में गोल्डन कलर के एब्स्ट्रैक्ट हूप्स पहने हैं, जो उनके इस लुक के साथ मैच कर रहे हैं।
