New Releases This Week
New Releases This Week

New Releases This Week: इस हफ्ते की 18 तारीख, फिल्म दीवानों के लिए बड़ा दिन है। कल दो चर्चित पेशकश ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं तो दो बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में आ रही हैं। ओटीटी पर एक सीरीज आएगी और एक फिल्म ड्यू है। अगर हॉरर के शौकीन हैं तो आपके पास चॉइस है कि आप चाहें तो ओटीटी पर रजत कपूर की सीरीज ‘खौफ’ देखें या सिनेमाघर में संजय दत्त की ‘द भूतनी’। सिनेमा में ‘केसरी चैप्टर 2’ में अलग रोमांच है और देशभक्ति है। ओटीटी पर रोमांच का ठेका रहेगा बाबिल खान की ‘लॉगआउट’ के पास। तो तैयार हो जाइए यह वीकेंड आपके पास खूब मनोरंजन लेकर आ रहा है…

New Releases This Week
Khauff

यह आठ एपिसोड वाली हॉरर सीरीज़ मधु नाम की एक युवती की कहानी है, जो दिल्ली के एक हॉस्टल में रहने आती है। लेकिन उसका कमरा एक डरावनी ताकत को छुपाए हुए है, जो हर दिन के साथ और ज़्यादा ताकतवर होती जा रही है। हॉस्टल की बाकी लड़कियां भी इस बात को महसूस करती हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि उस कमरे में क्या छिपा है। वे चाहती हैं कि मधु जल्दी से वहां से चली जाए… इससे पहले कि सबके लिए बहुत देर हो जाए। अंत में यह कहानी अच्छे और बुरे के बीच की जंग में बदल जाती है। इस सीरीज़ में मोनिका पंवार, रजत कपूर, गीतांजलि कुलकर्णी, शिल्पा शुक्ला और अभिषेक चौहान जैसे कलाकार नजर आते हैं। रजत कपूर से आप यहां उम्मीद कर सकते हैं क्योंकि वो ऐसे ही कोई रोल नहीं करते। कंटेंट में दम की उम्मीद वो ही यहां जगाते हैं। 

Logout
Logout

लॉगआउट एक रोमांचक सीरीज़ है जो प्रत्यूष नाम के एक डिजिटल इन्फ्लुएंसर की कहानी दिखाती है। इस बंदे के एक करोड़ (10 मिलियन) फॉलोअर्स हैं। लेकिन उसकी ज़िंदगी तब उलट-पुलट हो जाती है जब उसका फोन गुम हो जाता है और एक फैन उसकी डिजिटल पहचान चुरा लेता है।​​​​​​​ बाबिल खान और रसिका दुग्गल अभिनीत यह फिल्म डिजिटल फेम (ऑनलाइन प्रसिद्धि) के काले पक्ष को सामने लाती है। कहानी दिखाती है कि कैसे प्रत्युष अपनी पहचान और ज़िंदगी को दोबारा पाने के लिए इस डिजिटल अंधकार से लड़ता है।

The Bhootni
The Bhootni

द भूतनी एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें संजय दत्त, सनी सिंह, पलक तिवारी और मौनी रॉय मुख्य भूमिकाओं में हैं। कहानी एक कॉलेज पर केंद्रित है, जहां हर साल ‘वर्जिन ट्री’ की आत्मा का कहर बरपता है। यह एक युवा कपल के इर्द-गिर्द भी घूमती है, जो अनजाने में वेलेंटाइन डे पर एक भूतनी को बुला लेते हैं। इसके बाद वे अपनी गलती सुधारने के लिए एक घोस्टबस्टर की मदद लेते हैं, जिससे घटनाओं की एक अजीब और मजेदार सीरीज शुरू हो जाती है। पहले इसका नाम “द वर्जिन ट्री” था। सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर निकुंज लोटिया (बीयौनिक के नाम से मशहूर) इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। ट्रेलर में कॉमिक और रोमांटिक पलों के साथ बढ़िया एक्शन और हॉरर सीक्वेंस भी देखने को मिलते हैं।

Kesari Chapter 2
Kesari Chapter 2

करन सिंह त्यागी द्वारा निर्देशित यह ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म सी. शंकरन नायर की कहानी पर बनी है। वह एक पेशेवर वकील और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष थे, जिन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड के पीछे की सच्चाई को उजागर करने के लिए ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी।इस फिल्म में अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म के जमकर प्रचार हुआ है। अक्षय और माधवन दोनों को देश में कई जगह साथ देखा गया। ट्रेलर ने पहले ही माहौल बना दिया है, सो सबसे बड़ी ओपनिंग इसे ही मिलने वाली है।

ढाई दशक से पत्रकारिता में हैं। दैनिक भास्कर, नई दुनिया और जागरण में कई वर्षों तक काम किया। हर हफ्ते 'पहले दिन पहले शो' का अगर कोई रिकॉर्ड होता तो शायद इनके नाम होता। 2001 से अभी तक यह क्रम जारी है और विभिन्न प्लेटफॉर्म के लिए फिल्म समीक्षा...