Overview:
इस शुक्रवार आपका वीकेंड एंटरटेनमेंट डबल होने वाला है, क्योंकि OTT और थिएटर्स पर 8 नई फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं। जानें इस हफ्ते क्या-क्या देखने को मिलेगा और कौन-सी रिलीज आपके वॉचलिस्ट में शामिल होनी चाहिए।
Friday Releases: सिनेमा लवर्स के लिए शुक्रवार हमेशा खास होता है, क्योंकि इसी दिन नई फिल्में और सीरीज दर्शकों से रूबरू होती हैं। बीते वीकेंड में रिलीज हुई फिल्मों ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया जिसके बाद अब 14 नवंबर का दिन और भी धमाकेदार होने वाला है। इस बार ओटीटी से लेकर थिएटर तक कई बड़ी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं। दिलचस्प बात यह है कि कई प्रोजेक्ट्स ऐसे हैं, जिनका दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। आइए जानते हैं, इस हफ्ते कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं।
Table of contents
1. दिल्ली क्राइम सीजन 3
नेटफ्लिक्स की पॉपुलर क्राइम थ्रिलर सीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ का तीसरा सीजन आखिरकार रिलीज हो गया है। इस बार शेफाली शाह एक पुलिस ऑफिसर के रूप में मानव तस्करी से जुड़े केस की तह तक पहुंचती नजर आएंगी। पहले निर्भया केस और कच्छा बनियान गैंग की कहानी दिखाने के बाद अब शो का फोकस एक नए और गंभीर अपराध पर है। इस सीजन में हुमा कुरैशी भी अहम भूमिका में दिखाई देंगी।
प्लेटफॉर्म : नेटफ्लिक्स
रिलीज डेट : 13 नवंबर
जॉनर : क्राइम थ्रिलर
2. दे दे प्यार दे 2
अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की रोमांटिक केमिस्ट्री फिर एक बार दर्शकों को लुभाने आ रही है। इस बार कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब रकुल के माता-पिता बने आर माधवन और गौतमी कपूर अजय के लिए मुश्किलें खड़ी करते हैं। साथ ही मिजान जाफरी का किरदार भी अजय के रास्ते में नए चैलेंज लाता है। फिल्म में रोमांस के साथ हल्की-फुल्की कॉमेडी भी देखने को मिलेगी।
प्लेटफॉर्म : थिएटर
रिलीज डेट : 14 नवंबर
जॉनर : रोमांटिक कॉमेडी
3. इंस्पेक्शन बंगलो
मलयालम हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘इंस्पेक्शन बंगलो’ एक पुलिस ऑफिसर विष्णु की कहानी है, जो अपना थाना एक पुराने हॉन्टेड बंगलो में शिफ्ट करता है। गांव अरवंगद की इस बिल्डिंग में अतीत में कई रहस्यमयी घटनाएं घटी होती हैं, जिनका सामना अब विष्णु को करना पड़ता है।
प्लेटफॉर्म : ZEE5
रिलीज डेट : 14 नवंबर
जॉनर : हॉरर कॉमेडी
4. जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ
4 जुलाई 2025 को थिएटर में रिलीज होने के बाद अब यह साई-फाई फिल्म ओटीटी पर उपलब्ध होने जा रही है। कहानी जोरा बेनेट और उनकी रिसर्च टीम के इर्द-गिर्द घूमती है, जो उन स्थानों की खोज में हैं जहां कभी डायनासोर रहा करते थे। उनकी जेनेटिक चीजों को इंसानों की जिंदगी बचाने में मदद कर सकती है। इसमें स्कारलेट जोहानसन, जोनाथन बैले और महेरशाला अली मुख्य भूमिका में हैं।
प्लेटफॉर्म : जियो हॉटस्टार
रिलीज डेट : 14 नवंबर
जॉनर : साइ-फाई
5. लेफ्टर: द स्टोरी ऑफ द ऑर्डिनरियस
तुर्किये के मशहूर फुटबॉलर लेफ्टर कुकुकंडोन्यादिस की बायोग्राफी अब ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म उनके फेम, जीवन की चुनौतियों, रिश्तों और करियर की ऊंच-नीच को बेहद खूबसूरती से दर्शाती है।
प्लेटफॉर्म : नेटफ्लिक्स
रिलीज डेट : 14 नवंबर
जॉनर : बायोग्राफी
6. जॉली एलएलबी 3
अक्षय कुमार और अरशद वारसी की सुपरहिट कोर्टरूम ड्रामा फिल्म अब ओटीटी पर दस्तक दे रही है। थिएटर रिलीज के बाद दर्शक अब इसे दो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे। फिल्म में कोर्टरूम ह्यूमर और ड्रामा दोनों भरपूर हैं।
प्लेटफॉर्म : Netflix, Jio Hotstar
रिलीज डेट : 14 नवंबर
जॉनर : कोर्टरूम ड्रामा
7. द क्रिस्टल कुकू
जेवियर कैस्टिलो की बेस्टसेलिंग नॉवेल पर आधारित यह स्पेनिश ड्रामा एक यंग डॉक्टर क्लारा की कहानी है। हार्ट डोनर की तलाश उसे रहस्यमयी पहाड़ियों तक ले जाती है, जहां उसका सामना कई चौंकाने वाले खुलासों से होता है।
प्लेटफॉर्म : नेटफ्लिक्स
रिलीज डेट : 14 नवंबर
जॉनर : मिस्ट्री ड्रामा
8. कांथा
दुलकर सलमान और समुथिराकानी की यह तमिल फिल्म 1950 के दशक के मद्रास में सेट की गई है। कहानी एक डायरेक्टर और उसके सुपरस्टार छात्र के बीच के टकराव को दर्शाती है। इसमें हिस्ट्री, ड्रामा और एक्शन का दमदार मिश्रण है।
प्लेटफॉर्म : थिएटर
रिलीज डेट : 14 नवंबर
जॉनर : पीरियड एक्शन थ्रिलर








