‘अदृश्‍यम’ में एक्‍शन करती नजर आएंगी दिव्‍यांका त्रिपाठी: Divyanka in Adrishyam
Divyanka in Adrishyam

Divyanka in Adrishyam: टीवी इंडस्‍ट्री में ‘ये हैं मोहब्‍बतें’ में  ईशी मां के किरदार से अपनी पहचान बनाने वाली दिव्‍यांका त्रिपाठी अपकमिंग वेब सीरीज को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं। जल्‍द ही दिव्‍यांका ‘अदृश्‍यम’ सीरीज में एक्‍शन करती नजर आने वाली हैं। अब तक अलग अलग तरह के किरदार निभा चुकी दिव्‍यांका ‘अदृश्‍यम’ में पहली बार एक ऐसे हीरो की भूमिका में नजर आएंगी जो सबके बीच रहकर देश के प्रति अपनी जिम्‍मेदारी निभाते हैं। इस सीरीज का प्रोमो रिलीज हो चुका है। जिसमें दिव्‍यांका के किरदार की झलक देखने को मिल रही है। आइए जानते हैं कि सबकी प्‍यारी ईशी मां इस बार एक मां के साथ साथ किस जिम्‍मेदारी को अपने कंधों पर उठाने वाली हैं।

Also read : एक एक्टर के तौर पर खुद को पॉलिश कर रही हैं दिव्यांका त्रिपाठी: Divyanka Tripathi News

सोनी लिव पर आने वाली इस सीरीज के प्रोमो में दिव्‍यांका पहले तो एक आम महिला पार्वती के किरदार में नजर आ रही हैं। पार्वती एक मॉल में अपनी बेटी के साथ शॉपिंग करती नजर आ रही है। वो बेटी से ड्रेस के बारे में पूछती है तो बेटी कहती है ड्रेस अच्‍छी है लेकिन आपको फिट नहीं होगी। इस सीन को देखकर हर आम महिला की कहानी दिखती है जो बच्‍चों के जन्‍म के बाद वेट गेन कर लेती हैं। जिसकी वजह से उन्‍हें अपने ही घरों में शर्मिंदगी का सामन करना पडता है। तभी पार्वती को मॉल में एक शख्‍स नजर आता है और वो अपनी बेटी से कहती है कि ड्रेस उसे फिट हो जाएगी अभी ट्राई करके दिखाती हूं। इसके बाद ट्रायल रूम में पार्वती अचानक से नए अवतार में नजर आती है। सीधी सादी दिखने वाली पार्वती एक ट्रायल केबिन से उछलकर दूसरे में चली जाती है। वहां मौजूद शख्‍स को वो मिनटों में बेहोश कर देती है और किसी को फोन करके बताती है कि उसे मॉल में बैंगलौर वाला क्‍लाइंट मिल गया था जिसे उसने संभाल लिया है। इस सबके बाद वापस अपनी बेटी के सामन जाकर मासूमियत से कहती है कि ड्रेस नहीं फिट हुआ। सीरीज का इंट्रो वीडियो में कुछ इस तरह दिया जा रहा है ‘एक जंग जारी है आसपास लेकिन आप जानते नहीं कुछ अदृश्‍य हीरोज हैं जिन्‍हें आप पहचानते नहीं’।

इस सीरीज का निर्माण बॉम्‍बे शो स्‍टूडियो द्वारा किया गया है। इसमें दिव्‍यांका त्रिपाठी के साथ एजाज खान मुख्‍य भूमिका में नजर आएंगे। खबरों के मुताबिक सीरीज में आईबी आफिसर्स की कहानी को दिखाया जाएगा। वे ऑफिसर्स जो आम लोगों के बीच रहते हैं लेकिन अपने मिशन को खुफिया तरीके से पूरा करते रहते हैं। सीरीज में बाल कलाकार जारा दिव्‍यांका त्रिपाठी की बेटी की भूमिका में नजर आने वाली है। दिव्‍यांका की बच्‍चों के साथ केमेस्‍ट्री पहले ही दर्शक देख चुके हैं जिसकी वजह से वो हर घर में अपनी पहचान बना चुकी हैं। अब इस बार ये मां अपनी बेटी के साथ साथ देश की रक्षा की जिम्‍मेदारी स्‍क्रीन पर निभाने वाली है। सीरीज में तरूण आनंद, चिराग मेहरा और रोशनी रॉय के अलावा कई कलाकार नजर आने वाले हैं। सीरीज जल्‍द ही सोनी लिव पर स्‍ट्रीम होने वाली है।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...