वेब सीरीज में जादूगरनी बन कमाल दिखाने जा रही हैं दिव्‍यांका त्रिपाठी: The Magic of Shiri
The Magic of Shiri

The Magic of Shiri: संस्‍कारी बहू से लेकर खतरों के खिलाड़ी में अपनी दमदार पहचान बनाने वाली दिव्‍यांका त्रिपाठी इस बार एकदम अलग किरदार के जरिए दर्शकों के सामने आने वाली हैं। टीवी इंडस्‍ट्री की ये जानी-मानी अदाकारा ईशी मां के किरदार में इस तरह ढली कि आज भी फैंस उन्‍हें ईशिता के नाम से बुलाते हैं। दिव्‍यांका इस बार टीवी पर नहीं बल्कि ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर अपनी अदाकारी का हुनर दिखाने जा रही हैं। जल्‍द ही जियो सिनेमा पर उनकी वेब सीरीज ‘द मैजिक ऑफ सीरी’ रिलीज होने वाली है। इस सीरीज के टीजर में दिव्‍यांका एक मेल डामिनेटिंग फील्‍ड में अपना सिक्‍का जमाने की कोशिश करती नजर आ रही हैं। सीरीज हिंदी के साथ साथ कई अन्‍य भाषाओं में रिलीज होगी।

जादूगरों की दुनिया में जादूगरनी बनने चलीं दिव्‍यांका

‘द मैजिक ऑफ सीरी’ जियो सिनेमा पर आने वाली नई सीरीज में दिव्‍यांका त्रिपाठी एक नए रूप में नजर आने वाली हैं। इस सीरीज में वे एक जादूगरनी का किरदार निभा रही हैं। एक आम स्‍त्री के जादूगरनी बनने के सफर की झलक टीजर में देखने को मिल रही है। टीजर के शुरूआत में दिव्‍यांका कहती नजर आ रही है कि ‘मेहरबान कदरदान हो जाइए तैयार खुलने वाला है एक राज। हो रास्‍ता कितना भी मुश्किल मैं अपनी राह बनाउंगी इन जादूगरों की दुनिया में मैं जादूगरनी बन छा जाउंगी।

टीजर में वे जादूगरनी बनने के लिए ट्रिक्‍स करती नजर आ रही हैं। वे लोगों के बीच अपनी कला को दिखाते दिखाते एक बड़ी जादूगरनी बनती दिख रही हैं। सीरीज में एक घरेलू महिला के स्ट्रगल की कहानी है, जो अपने कम्‍फर्ट से बाहर आकर अपने मन का कुछ करना चाहती है। दिव्‍यांका का ये सफर इतना आसान नहीं होने वाला है। क्‍योंकि जादू की दुनिया पुरूष प्रधान है ऐसे में एक महिला का इस दुनिया में सफर मुश्किल बनाने के लिए ऐसे कई किरदारों देखने को मिलने वाला है।

जावेद जाफरी बनेंगे विलेन

‘द मैजिक ऑफ सीरी’ में जावेद जाफरी भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। दिव्‍यांका के जादूगर बनने के सफर को जावेद हर तरह से मुश्किल बनाने का प्रयास करने वाले हैं। जावेद जाफरी शो में एक बडे जादूगर बने हैं। जावेद का लुक इस सीरीज में काफी प्रभावित कर रहा है। टीजर में उनकी झलक से साफ समझ में आ रहा है कि विलेन का किरदार निभाने वाले हैं।

कब होगी रिलीज?

बिरसा दास गुप्‍ता द्वारा निर्मित ये सीरीज जियो सिनेमा पर रिलीज होगी। सीरीज को ज्‍योति देसपांडे और तनवीर बुकवाला ने प्रोड्यूस किया है। ‘द मैजिक ऑफ सीरीज’ 17 जुलाई को स्‍ट्रीम होने वाली है। सीरीज में दिव्‍यांका त्रिपाठी के अलावा नमित दास, हनिसा गहलौत, अंगद राज, नीलू कोहली और जावेद जाफरी मुख्‍य भूमिका में नजर आएंगे।