शेयर बाजार में शुरुआत करने वाली महिलाएं कुछ बातों का रखें ध्यान: Share Market Tips for Women
Share Market Tips for Women

Share Market Tips for Women: कई महिलाएं होती हैं जो शादी के बाद परिवार और बच्चे के प्रति अपनी जिम्मेदारियां निभाने के लिए अपनी नौकरी छोड़ देती हैं। पढ़ी-लिखी और काबिल होने के बावजूद आर्थिक तौर पर वे अपने पति पर पूरी तरह से निर्भर हो जाती हैं। ऐसे में कभी न कभी उनके मन में आर्थिक आत्मनिर्भरता का सवाल जरूर उठता है। अगर आप भी इन्हीं महिलाओं में शामिल हैं, जो काबिल होने के बावजूद किसी दूसरे पर निर्भर है तो शेयर बाजार आपका बाहें फैलाकर स्वागत करता है।

कम समय में अच्छा रिटर्न पाने के लिए लोग शेयर बाजार में जमकर पैसा लगा रहे हैं। एक समय तक इस क्षेत्र में एक ही तबका नजर आता था लेकिन बदलते समय के साथ महिलाएं भी शेयर बाजार में दिलचस्पी दिखा रही हैं। लेकिन शेयर बाजार में पैसा लगाते वक़्त कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी हो जाता है, क्योंकि इसमें मुनाफे के साथ आर्थिक जोखिम का खतरा भी बना रहता है। ऐसे में अगर आप बिगिनर हैं तो आपके लिए ये बातें या एहतियात और भी जरूरी हो जाते हैं। आज इस लेख में हम उन महिलों के लिए कुछ सावधानियों के बारे में चर्चा करेंगे, जो शेयर बाजार में पहली बार पैसा लगाने जा रही हैं। तो चलिए जानते हैं-

शेयर बाजार में पैसा लगाने से पहले आप जाने कि शेयर बाजार क्या है। अगर आपको इसकी थोड़ी बहुत भी जानकारी है तो इसकी सटीक और बारीक जानकारियों को नजरअंदाज न करें। जैसे:- शेयर बाजार कैसे काम करता है? कौन इसमें पैसा लगा सकता है? किस तरह से इसमें पैसा लगाया जाता है? किस आधार पर पैसा लगाया जाता है? मुनाफा कमाने का तरीका क्या है? पैसा लगाने से पहले क्या सावधानियां बरतें आदि। नीचे हम कुछ पॉइंट्स के बारे में बता रहे हैं, जिनका आपको पहली बार शेयर खरीदते हुए ध्यान रखना है।

शेयर बाजार क्या है?

Share Market Tips for Women
Share Market

पैसा लगाने से पहले आपको जानना जरूरी है कि आखिर ये शेयर बाजार है क्या? दरअसल, शेयर बाजार या शेयर मार्किट एक ऐसी मार्किट है, जहां कई कंपनियों के शेयर्स (हिस्सा) खरीदे और बेचे जाते हैं। कम्पनी की स्थिति के हिसाब से शेयर्स के दाम घटते और बढ़ते है। और इसी आधार पर लोगों द्वारा खरीदे गए शेयर्स में मुनाफा और नुकसान होता है। किसी कंपनी के शेयर्स खरीदने का मतलब होता है उस कंपनी का पार्टनर बन जाना। ऐसे में कंपनी को मुनाफा होने पर आपको मुनाफा होता है और नुकसान होने पर नुकसान। इसके लिए कंपनी के ग्रोथ रेट पर हर वक्त नजर रखी जाती है और इसी के आधार पर शेयर्स खरीदे और बेचे जाते हैं।

कंपनी की प्रोफाइल करें चेक

किसी भी कंपनी के शेयर्स खरीदने से पहले उसकी प्रोफाइल की अच्छे से जांच करें। कंपनी के मैनेजमेंट की जानकारी लेने के साथ ही ये भी जांचे कि कंपनी पर कितना कर्ज है और कंपनी के पास मालिकाना हक़ कितना है। जिस कंपनी के पास कम से कम 51 प्रतिशत शेयर हों उसमें ही निवेश करें। साथ ही उस कंपनी को चुने जो लगभग 10 से 11 साल पुरानी हो।

कंसलटेंट की लें मदद

शेयर्स खरीदने से पहले अगर आपको लगता है कि आपको किसी की सलाह या मदद जरुरत है तो शेयर मार्किट में एक्टिव लोगों की सलाह लें सकते हैं। इसके लिए आपको ऑनलाइन भी कई जानकारियां मिल सकती है। साथ ही शेयर मार्किट के सलाहकार अपना खुद का एक्सपेरिएंस भी शेयर करते हैं, जिन्हें पढ़कर भी आप मदद लें सकते हैं। अगर आपकी कोई सहेली या परिवार का सदस्य जो शेयर मार्किट को अच्छे से समझता है तो आप उसकी भी सलाह लें सकते हैं।

कंपनी की ग्रोथ और नेट प्रॉफिट

जिस कंपनी में आप निवेश करना चाहती हैं तो उसकी ग्रोथ के बारे में पता करें। आपकी चुनी गयी कंपनी की ग्रोथ रेट देश के जीडीपी की दुगनी है, तो फिर आप उसमें पैसा लगा सकते हैं। इसके साथ ही कंपनी का नेट प्रॉफिट और यूनिट सेल ग्रोथ भी जानें। अगर कंपनी का नेट प्रॉफिट हर साल कम से कम 25 फीसदी बढ़ता है और उसकी कुल सेल हर साल 20 प्रतिशत के हिसाब से बढ़ रही है तो मतलब कंपनी मुनाफे में है।

जल्दबाज़ी में न लें फैसला

माना कि शेयर बाजार कम समय में अच्छा रिटर्न देने का एक बेहतर जरिया हो सकता है। लेकिन अगर आप पहली बार पैसा लगा रही हैं तो जल्दबाज़ी करने से बचें। क्योंकि कंपनी के शेयर्स प्राइस में पलपल में उतार-चढ़ाव होता है। ऐसे में शेयर्स के दाम बढ़ने से पहले खरीदना और दाम गिरने पर तुरंत बेच देने से आपको नुकसान हो सकता है। अगर आप शेयर्स बाजार में निवेश का सोच रहे हैं तो एक लंबे इंतज़ार का मन बनाकर चलें।

कितने पैसों से करें शुरुआत

वैसे तो शेयर बाजार में पैसे लगाने की कोई लिमिट नहीं होती लेकिन अगर आप बिगिनर हैं तो ज्यादा कीमत वाले शेयर्स खरीने से बचें। यहां एक रुपए से लेकर करोड़ों रुपए लगाए जाते हैं लेकिन इतनी बड़ी रकम तभी लगाई जाती है, जब आपको शेयर बाजार की महीन जानकारियां हों। शुरुआत करने वाले लोग 100 रुपए से 1000 रुपए तक के शेयर्स खरीद सकते हैं। कई बार लोग अपनी साड़ी जमापूंजी एक बार में ही लगा देते हैं, जो आपके नुकसान का कारण बन सकता है।