Summary: 'धुरंधर' का गाना 'इश्क जलाकर कारवां' है रीमेक
फ़िल्म धुरंधर के ट्रेलर में सुना गया गाना ‘इश्क जलाकर कारवां’ सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बन गया है। 1960 की आइकॉनिक कव्वाली “ना तो कारवां की तलाश है” के इस नए संस्करण को शशवत सचदेव ने रीक्रिएट किया है।
Ishq Jala Kar – Karwaan: जब आदित्य धर की आने वाली फिल्म ‘धुरंधर’ का ट्रेलर रिलीज हुआ, तो उसके आखिरी हिस्से में बजता एक गीत सोशल मीडिया पर छा गया। कुछ सेकंड का यह टुकड़ा लोगों के दिल में इस कदर जगह बना गया कि हर कोई बस इसी गाने के बारे में बात करता नजर आया। बाद में पता चला कि यह वही मशहूर कव्वाली “ना तो कारवां की तलाश है” को फिर से नए अंदाज में पेश किया गया है, जिसे 1960 की क्लासिक फिल्म “बरसात की रात” में पहली बार सुना गया था। दर्शकों की जबरदस्त मांग को देखते हुए अब फिल्म निर्माताओं ने पूरे गाने को रिलीज कर दिया है।
नए अंदाज में “धुरंधर” का ‘इश्क जलाकर कारवां’
फिल्म “धुरंधर” के नए गाने को नाम दिया गया है, “इश्क जलाकर कारवां”। इसकी धुन तैयार की है संगीतकार शाश्वत सचदेव ने, जबकि मशहूर गीतकार इरशाद कामिल ने इसके बोल लिखे हैं। गाने को शाश्वत सचदेव, शहजाद अली, शुभदीप दास चौधरी और अरमान खान ने अपनी आवाज दी है। इस गीत का माहौल एक तरह का सूफियाना दर्द समेटे हुए है, जैसे कोई किरदार अपनी ड्यूटी और अपने दिल की लड़ाई के बीच कहीं अटका हो। शायद यही वजह है कि कई दर्शकों ने इसे ट्रेलर को शानदार बताया है।
क्या कहा गाने को चाहने वालों ने?
इस गाने के रिलीज होते ही कई लोगों ने इसए बेस्ट गाना बताया। एक सोशल मीडिया यूजर ने रीएक्शन देते हुए लिखा, “ “#IshqJalakar यह साफ कर देता है कि रणवीर का किरदार सिर्फ एक सख्त जासूस नहीं है। इसके पीछे कोई पुराना दर्द, कोई अधूरी कहानी छिपी है, जो फिल्म में उसके मिशन से भी बड़ा रंग भरेगी।” वहीं एक अन्य दर्शक ने अपनी निराशा जाहिर करते हुए कहा, “फैन मेड वर्जन इससे कहीं बेहतर लग रहा है, असली गाने में वही जान नहीं है।” एक तीसरा कमेंट था, ““जिस हिस्से को ट्रेलर में सुना था, वही अच्छा लगा। पूरा गाना उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा।”
इस तरह के मिक्स्ड रीएक्शन के बीच एक बात साफ है कि इस गाने ने लोगों में चर्चा तो खूब पैदा कर दी है, कोई इसे शानदार कह रहा है, तो किसी को यह उतना प्रभावी नहीं लग रहा।
क्लासिक कव्वाली से मॉडर्न धुन तक
ओरिजिनल कव्वाली की बात करें तो इसे संगीतकार रोशन ने तैयार किया था, साहिर लुधियानवी ने बोल लिखे थे और मन्ना डे, आशा भोसले, सुधा मल्होत्रा, एस. डी. बटिश और मोहम्मद रफी जैसी दिग्गज हस्तियों ने इसए अपनी आवाज दी थी। ऐसे गाने को मॉडर्न अंदाज में पेश करना किसी भी संगीतकार के लिए चैलेंज होता है। फिल्मकार आदित्य धर भी यही मानते हैं। उन्होंने कहा, “हमने नहीं सोचा था कि ट्रेलर में दिखाए गए कुछ सेकंड इतनी हलचल मचा देंगे। लोगों के उत्साह ने हमें मजबूर कर दिया कि तुरंत पूरा गाना रिलीज किया जाए। शाश्वत ने इस क्लासिक को जिस संवेदनशीलता से फिर से रचा है, वह फिल्म की आत्मा को बखूबी पकड़ता है।”
“धुरंधर” की कहानी और उम्मीदें
फिल्म ‘धुरंधर’ पाकिस्तान के ऑपरेशन लियारी से प्रेरित बताई जा रही है। इसमें रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर माधवन, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन नजर आएंगे। इतनी दमदार स्टारकास्ट के साथ फिल्म पहले से ही सुर्खियों में है। यह फिल्म 5 दिसंबर 2025 को रिलीज होने वाली है और माना जा रहा है कि यह रणवीर सिंह के करियर में एक बड़ी वापसी साबित हो सकती है। एक्शन, जासूसी और भावनाओं के मिश्रण वाली कहानियां दर्शकों को हमेशा आकर्षित करती हैं, और ‘धुरंधर’ इसी उम्मीद को अपने साथ लेकर चल रही है।


