पार्टी-फंक्शन में दिखना चाहती हैं गॉर्जियस तो ये कलर कॉम्बिनेशन हैं बेस्ट: Bollywood Colour Combination
Bollywood Colour Combination

Colour Combination: क्लासी और स्टाइलिश दिखना हर किसी की चाहत होती है। जब बात महिलाओं के आउटफिट्स की हो तो यह और भी अहम हो जाता है कि वे ऐसा कलर कॉम्बिनेशन चुनें जो उन्हें गॉर्जियस लुक दे। दरअसल, अगर आपकी ड्रेस अच्छी है, लेकिन आपने सही कलर कॉम्बिनेशन नहीं चुना है तो यह गलती आपका लुक खराब कर सकती है। इसलिए बेहद जरूरी हैं कि आप कपड़ों का कलर क्लासी चुनें। इसके लिए आप बॉलीवुड डीवाज को भी फॉलो कर सकती हैं। चलिए देखते हैं इनके फेवरेट कलर कॉम्बिनेशन—

यह भी देखे-आपके लुक को पूरी तरह चेंज कर देंगी ये हेयर स्टाइल, आप दिखेंगी ब्यूटिफुल: Celebrity Hairstyle

एमरल्ड और आइवरी है ट्रेंड में

कुछ कलर कॉम्बिनेशन ऐसे होते हैं जो एवरग्रीन होते हैं। उन्हें पहनने से पहले आपको कुछ सोचने की जरूरत नहीं होती। सालों से ये सभी की फेवरेट लिस्ट में शामिल होते हैं। इन्हीं में से एक कॉम्बिनेशन है एमरल्ड और आइवरी। आइवरी कलर के आउटफिट पर एमरल्ड कलर की ज्वैलरी इन दिनों काफी ट्रेंड में है। ग्रीन कलर की ज्वैलरी लग्जरी दिखती हैं और आपके आउटफिट का लुक बढ़ा देती है। इन दिनों यह कॉम्बिनेशन बॉलीवुड डीवाज का फेवरेट है। आप भी इसे ट्राई कर सकती हैं।  

क्लासी लुक के लिए पहनें ब्लैक-गोल्डन कॉम्बिनेशन

ब्लैक और गोल्डन का कॉम्बिनेशन हमेशा से ही क्लासी लुक देता है। यह किसी भी पार्टी आउटफिट के लिए परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। खास बात ये है कि ब्लैक कलर हर तरह के स्किन कॉम्पिलेशन पर अच्छा लगता है। साथ ही ब्लैक कलर में हर आउटफिट अच्छा लगता है, फिर बात चाहे साड़ी की हो, गाउन की हो या फिर शॉर्ट ड्रेस की।  

व्हाइट एंड सिल्वर है शानदार कॉम्बिनेशन

व्हाइट कलर बहुत ही कूल और क्लासी लगता है। अगर आप भी व्हाइट कलर का आउटफिट वियर करती हैं तो उसके साथ सिल्वर ज्वैलरी पेयर करें। यह कॉम्बिनेशन बहुत ही शानदार लगता है और हर फंक्शन—पार्टी में आप इसे वियर कर सकती हैं। 

पिंक के साथ सिल्वर में दिखेंगी स्टाइलिश

पिंक कलर के साथ सिल्वर का कॉम्बिनेशन इन दिनों काफी ट्रेंडिंग है। यह कॉम्बिनेशन स्टाइलिश लगता है। किसी भी पिंक कलर के आउटफिट पर सिल्वर सेक्विन वर्क इन दिनों बॉलीवुड सेलेब्स का फेवरेट बना हुआ है। आपको जाह्नवी कपूर से लेकर तारा, कंगना,राधिका मर्चेंट तक इस कॉम्बिनेशन में नजर आ जाएंगी। 

नेवी ब्लू विद रेड कलर लगेगा खूबसूरत

नेवी ब्लू के साथ रेड कलर का कॉम्बिनेशन आपको क्लासी लुक देगा। वैसे तो यह कलर कॉम्बिनेशन आपको ज्यादातर इंडियन आउटफिट्स में देखने को मिल जाएगा। इसके साथ आप ऑक्सीडाइज ज्वैलरी पेयर करें। खास बात ये भी है कि यह कॉम्बिनेशन ट्रेडिशनल के साथ ही वेस्टर्न आउटफिट पर भी खूब जमता है। यह कॉम्बिनेशन आपको पार्टी में अलग ही लुक देगा। इसे जरूर ध्यान में रखें।

येलो के साथ बनाएं रेड कलर को साथी   

येलो और रेड का कॉम्बिनेशन न सिर्फ खूबसूरत दिखता है, बल्कि यह शुभ भी माना जाता है। सालों से चलता आ रहा यह कलर कॉम्बिनेशन आज भी ट्रेंड में है और आज भी यह उतना ही क्लासी भी लगता है। आप किसी भी शादी, घर के फंक्शन या फिर पार्टी की तैयारियों में जुटी हैं तो इस कॉम्बिनेशन पर भी जरूर गौर करें। 

Leave a comment