इन कलर कॉम्बिनेशन से पतले और लंबे दिखेंगे आप: Colour Combination
Colour Combination

पतले और लंबे दिखने के लिए ऐसे कलर कॉम्बिनेशन चुनें

आपकी हाइट कम है, तो अपने कपड़ों का चुनाव करते समय कलर कॉम्बिनेशन का ध्यान रखें। ताकि आप लंबी और पतली नजर आएं। आइए जानते हैं किस कलर के कॉम्बिनेशन से आप लंबी और पतली नजर आएंगी?

Colour Combination: क्या आप फैशनेबल लुक के साथ-साथ लम्बी और पतली नजर आना चाहती हैं? क्या आपको ये समझ नहीं आता है कि आप किस कलर कॉम्बिनेशन का ड्रेस पहनें? अगर नहीं, तो परेशान न हों। आज हम आपको इस लेख में कुछ ऐसे खास कलर कॉम्बिनेशन के बारे में बताएंगे, जिससे आप न सिर्फ फेशनेबल नजर आएंगी, बल्कि इससे आप लंबी और पतली भी नजर आ सकती हैं क्योंकि कलर कॉम्बिनेशन न सिर्फ आपकी पर्सनैलिटी, बल्कि आपके पूरे लुक को भी एन्हांस करता है। खासतौर पर अगर आपकी हाइट छोटी है और आप थोड़ी मोटी हैं, तो कॉन्फिडेंट और सुंदर लुक पाने के लिए ड्रेस के सही कलर कॉम्बिनेशन का चुनाव करें। आइए जानते हैं पलती और लंबी दिखने के लिए किस कलर कॉम्बिनेशन का पहने ड्रेस?

कॉन्ट्रास्टिंग कलर्स की चुनें ड्रेस

Colour Combination
Colour Combination-Contrast Colour

अगर आप चाहती हैं कि आपका लुक दूसरों से अलग दिखे, तो अपने ड्रेस कॉम्बिनेशन को डार्क और लाइट रंगों में शामिल करें। अगर आप डार्क और लाइट रंगों के ड्रेस को पहनती हैं, तो इससे आपका लुक भी अच्छा दिखेगा साथ ही आप लंबी और पतली नजर आएंगी।

उदाहरण – अगर आप व्हाइंट रंग का टॉप पहन रही हैं, तो नीचे ब्लू या फिर ब्राउन रंग के पेंट्स, स्कर्ट्स या फिर जींस कैरी करें। इससे आप लंबी और पतली नजर आएंगी। वहीं, अगर आप इस पैटर्स में जैकेट्स या कोट पहन रही हैंं, तो इस ट्रिक को रिवर्स करें, जैसे डार्क टॉप के साथ लाइट बॉटम को रखें। इससे काफी अलग लुक नजर आएगा।

एनालॉग कलर्स का करें चुनाव

Colour Combinations
Analogue Colour

एनालॉग कलर का नाम सुनकर कंफ्यूज न हो। ये वे रंग होते हैं, तो कलर व्हील पर एक दूसरे के बगल में होते हैं। उदाहरण के लिए डार्क भूरे रंग के साथ हल्का भूरे रंग का कपड़ा। इन दोनों कलर्स में थोड़ा सा कॉन्ट्रास्ट लुक आता है, जो आपको एक स्ट्रीमलाइन लुक देगा। इस रंग के कपड़ों को पहनने से आपके शरीर का लुक वर्टिकली स्ट्रेच लुक देता है, जिससे आप वास्तव में काफी लंबे नजर आते हैं। इस तरह के रंग की ड्रेस कैरी करने से आप तुलनात्मक पूप से लंबी नजर आती हैं।

हमेशा एक कलर स्कीम की चुनें ड्रेस

Colour Combination Dress
Colour Combination Dress

अब आप सोच रहे होंगे, ऐसा क्यों तो आपको बता दें कि जब आप हर बार अलग-अलग रंग के कपड़ों का चुनाव करते हैं, तो इससे आपका लुक हर बार एक समान नजर आता है। इससे आप दूसरों को छोटे से नजर आने लगते हैं। हालांकि, अगर आपकों अपने ड्रेस में कलर ब्लेंड करना है तो ऊपर के टॉप को हमेशा कुछ चटखदार रंग का रखें। वहीं, स्कर्ट या पैंट में इसी शेड को चुनें। इससे आपके लुक का फ्लो बना रहेगा।

नीला + ग्रे से दिखेंगी लंबी

Blue and Grey Dress
Blue and Grey Dress

नीला और ग्रे रंग का कलर कॉम्बिनेशन काफी क्लासी लुक देता है। इस तरह के कॉम्बिनेशन का ड्र्से कैरी करने से आप काफी अलग नजर आती हैं। साथ ही आपका हाइट भी लंबा नजर आता है।

इन रंगों के अलावा आप अपने ड्रेस में हरा + भूरा, नीला + गुलाबी, गोल्ड + काला जैसे कलर कॉम्बिनेशन के ड्रेस का चुनाव कर सकते हैं। इससे आ काफी लंबी और पतली नजर आएंगी। वहीं, आपका लुक क्लासी दिखेगा। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया, तो अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर करना न भूलें।