‘चॉकलेट’ के पहाड़ों की सैर करने पहुंचते हैं बड़ी संख्या में लोग: Chocolate Hills
Chocolate Hills

चॉकलेट हिल्स को कहते हैं आठवां अजूबा

मजेदार बात तो यह है कि ऐसी 1,268 तिकोने आकार की पहाड़ियां चॉकलेट हिल्स में मौजूद हैं।

Chocolate Hills: आपने न जाने कितने पहाड़ा या टीले देखे होंगे, लेकिन क्या आपने चॉकलेट हिल्स के बारे में सुना है? चॉकलेट हिल्स को दुनिया सा आठवां अजूबा तक कहा जाने लगा है। यह पहाड़ी फिलिपींस के बोहोल प्रांत में है। नाम सुनकर किसी के भी मन में जिज्ञासा होगी कि आखिर इसे चॉकलेट हिल्स क्यों कहा जाता है। चूना पत्थर की बनी ये चॉकलेट हिल्स घास से ढकी रहती है लेकिन गर्मी में ये घास सूख जाती है और भूरा रंग दिखने लगता है। रंग किसी चॉकलेट की तरह ही दिखता है और इसका आकार तिकोना होता है, इसलिए इसे चॉकलेट हिल्स कहा जाता है।

मजेदार बात तो यह है कि ऐसी 1,268 तिकोने आकार की पहाड़ियां चॉकलेट हिल्स में मौजूद हैं। इसे फिलिपींस की राष्ट्रीय भूविज्ञानी समिति ने तीसरा स्मारक भी घोषित किया है।  इसे देखने के लिए लोग बड़ी संख्या में पहुंचते हैं।

यही नहीं कुछ मान्यताएं भी प्रचलित हैं जिसमें कहा जाता है कि इसे राक्षसों ने बनाया था।

सोनल शर्मा एक अनुभवी कंटेंट राइटर और पत्रकार हैं, जिन्हें डिजिटल मीडिया, प्रिंट और पीआर में 20 वर्षों का अनुभव है। उन्होंने दैनिक भास्कर, पत्रिका, नईदुनिया-जागरण, टाइम्स ऑफ इंडिया और द हितवाद जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में काम किया...