Celebs Interview: टेलीविजन के पॉपुलर शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ के 8 साल पूरे हो चुके हैं और दर्शक लगभग इस शो के 2000 एपिसोड देख चुके हैं। दोनों ही सफलताओं को लेकर शो की स्टार कास्ट जश्न मनाती हुई दिखाई दी और मीडिया से भी रूबरू हुई। सभी ने मीडिया के सामने शो की सफलता के बारे में बात की और के कट करते हुए नजर आए। इस दौरान शो में विभूति नारायण मिश्रा की भूमिका निभाने वाले आसिफ शेख ने कुछ ऐसी बातें कही है जो किसी को भी हैरान कर सकती है।
यह भी देखे-दीपिका कक्कड़ ने खोली पति शोएब की पोल, मुंह छुपाते नजर आए एक्टर: Dipika and Shoaib
Celebs Interview: शो की सफलता पर की बात
एक मीडिया चैनल को दिए गए इंटरव्यू के दौरान आसिफ शेख ने कहा कि मैं जब दिल्ली जाता हूं तो वहां की जनता को देखकर ऐसा लगता है कि सभी लोग ये शो देखते हैं। सर ने कहा कि मेरा सफर एयरपोर्ट से शुरू होता है और टैक्सी से लेकर होटल तक पहुंचने के बाद भी खत्म नहीं हो पाता क्योंकि लोग लगातार यही कहते हैं कि वह इस शो को रोजाना देखते हैं और वह तस्वीरें क्लिक करते हुए दिखाई देते हैं। एक्टर ने कहा कि मुझे बहुत अच्छा लगता है जब लोग कहते हैं कि उन्हें मेरा शो और उसने मेरा काम बहुत पसंद आ रहा है।
पत्नी के प्यार को किया बयां

इस दौरान आसिफ अपनी पत्नी के बारे में बात करते हुए भी दिखाई दिए उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी को उनकी हर छोटी बड़ी चीज की बहुत चिंता रहती है। उन्होंने खाना खाया है या नहीं या बाकी सब चीजें सही जगह पर है या नहीं इन सबकी चिंता हमेशा उन्हें सताती रहती है। एक्टर ने यह भी कहा कि हमारी शादी 28 से 30 साल की है और मेरी जिंदगी के हर उतार-चढ़ाव में वह हमेशा मेरे कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रही। वह दिन भी देखे हैं जब हमारे पास खाने के लिए पैसे नहीं हुआ करते थे लेकिन वह मेरे साथ रहीं और मुझ पर भरोसा रखा। एक्टर ने कहा कि जितना भरोसा मैंने खुद पर नहीं किया था उससे कहीं ज्यादा मेरी पत्नी मुझ पर करती थी और हमेशा मुझे कहती थी कि एक दिन आपको सफलता जरूर मिलेगी और मैं उस भरोसे की बहुत रिस्पेक्ट करता हूं।
नहीं मिली शोहरत
इस दौरान आसिफ ने अपने शो को 8 साल पूरे होने की बात पर खुशी जताई और कहा कि आपको शोहरत मिलती है या पहचान मिलती है तो यह चीजें याद रहती है। लेकिन बुरा वक्त भी याद रहता है और रहना भी चाहिए। ये मेरी जिंदगी का पर्पल फैज है जो 8 साल गुजरे हैं वैसी शोहरत मुझे कभी नहीं मिली जिसकी मैं हमेशा से उम्मीद करता था, लेकिन इस शो ने मुझे यह सब कुछ दे दिया।एक्टर ने कहा कि मैंने तकरीबन सवा सौ फिल्में की है अच्छे और बुरे सभी तरह के रोल किए हैं। साइड वाले रोल, कैमियो, नेगेटिव लेकिन मुझे वह शोहरत हासिल नहीं हुई जो इस शो की वजह से मुझे हासिल हुई है।
खुद को बताया शाहरुख
इस दौरान आसिफ ने कहा कि मैं दिल्ली से हूं और शाहरुख खान भी दिल्ली से है। हालांकि, वो इंटरनेशनल स्टार है लेकिन मैं यह कहना चाहूंगा कि हमारा शो भी किसी से कम नहीं है। आगे वह यह कहते नजर आए कि लोग जितना शाहरुख खान से प्यार करते हैं उतना ही प्यार मुझे भी करते हैं।
