जब 15 साल की बच्ची को तिवारी जी से हुआ प्यार, एक्टर ने सुनाया मजेदार किस्सा: Rohitash Gaud News
Rohitash Gaud News

Rohitash Gaud News: ‘भाभी जी घर पर हैं’ एक बहुत ही प्रसिद्ध टीवी शो है जो भारतीय टीवी के इतिहास में एक महत्वपूर्ण जगह रखता है। जिसमें सभी किरदार अपने दर्शकों का मनोरंजन करते हैं। इस शो में नजर आने वाले कलाकारों ने इसे एक सामान्य परिवार की कहानी बना दिया और इसकी वजह से दर्शकों ने इसे बहुत ज्यादा पसंद किया।

तो आज हम आपको इस शो में नजर आनेवाले तिवारी जी यानी एक्टर रोहिताश गौड़ के बारे में बताएंगे… जिन्होंने अपनी जबरदस्त अभिनय की वजह से अपने दर्शकों की नजरों में अपना एक खास स्थान बनाया। यह शो अब भी बहुत ही लोकप्रिय है और इसे लोग अभी भी इसे फॉलो करते हैं।

इंटरव्यू में कही ये बात

एक इंटरव्यू के दौरान रोहिताश ने बताया कि, उन्हें शो में हीरो का रोल मिला और उन्होंने अपनी कलाकारी से इसे इतना अच्छा बनाया कि शो के व्यूअर उनके फैन बन गए हैं। रोहिताश ने बताया कि उन्हें ये शो करने से बहुत कुछ सीखने को मिला है और ये उनकी करियर में एक बड़ा मील का पत्थर साबित हुआ है। उन्होंने शो के सफल होने के पीछे उनकी टीम का सहयोग होने को भी एक बड़ा योगदान बताया।

आगे उन्होंने कहा कि, हम नई चीजों के लिए उनसे डरते हैं और अज्ञात की तरफ नहीं जाना चाहते हैं लेकिन जीवन में आगे बढ़ने के लिए हमें नई चीजों के लिए तैयार रहना चाहिए। रोहिताश ने अपने फैसले को बदलकर नई चीजों के लिए खुलकर रुख किया जो उन्हें उनके करियर में बहुत आगे ले गया। इससे हमें यह सीख मिलती है कि अगर हम कुछ नया करना चाहते हैं तो हमें उसके लिए खुलकर रहना होगा। शुरुआत में सफलता नहीं मिल सकती है, लेकिन आप निरंतर प्रयास करते रहें तो निश्चित रूप से सफलता मिलेगी।

शिमला में मिली थी क्रेजी फैन

रोहिताश ने कहा, मुझे मालरोड शिमला में बहुत ही क्रेजी फैन मिली थी। वो बुरी तरह से मेरे से लिपट गई थी। वो बहुत छोटी बच्ची थी, जो करीब 15 साल की होगी। उसने बकायदा मेरा कान खींचकर कहा- आई लव यू। मैंने कहा- तुमने बहुत बुरी तरह से कान खींचा। वो बड़ी खुश हुई और मेरा नंबर लिया। अभी भी वो टच में हैं।

इन सितारों के फेवरेट है तिवारी जी

इस दौरान एक्टर ने ये भी बताया कि कई कलाकार उन्हें पसंद करते हैं, जिनमें बड़े-बड़े कलाकारों के नाम भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सलमान खान ने आसिफ भाई को फोन किया था और उन्होंने बताया भी होगा कि उन्हें क्या चीज अच्छी लगी। साथ ही धर्मेन्द्र साहब की पूरी फैमिली भी सीरियल देखती है और बॉबी देओल और सनी देओल खुद धर्मेन्द्र जी मुझे देखते हैं, जो मेरे लिए खुशी की बात है।

कई टीवी शो में किया है काम

रोहिताश गौड़ ने अपनी शिक्षा की शुरुआत हरियाणा के कालका के सरकारी उच्च विद्यालय से की। उन्होंने वहां से बी.एड. की डिग्री हासिल की और बाद में सरकारी महाविद्यालय से बी.ए. की डिग्री प्राप्त की। फिर उन्होंने दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से अभिनय की डिग्री हासिल की।

उन्होंने नाटक और फिल्मों में अपनी कला को निखारा और कुछ समय बाद वे एक सफल अभिनेता बन गए। रोहिताश गौड़ ने इसके अलावा भी कई टीवी शोज में काम किया हैं, जैसे “फूल कुमार भव्या”,”एक वीर की अर्दास-वीरांगना”, “जीवन साथी”, “बेगुसराय”, “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” और “बालिका वधु” जैसे पॉपुलर शोज में भी अपनी अदाकारी से लोगों को मनोरंजन किया है।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...