बॉलीवुड एक्टर की दमकती त्वचा महिलाओं के बीच चर्चा में रहती है। अगर आप भी Jyoti Saxena जैसी स्किन चाहती हैं तो जानें उनका मॉर्निंग स्किन केयर रूटीन क्या है।
अभिनेत्री ज्योति सक्सेना सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय है, और वह अपने प्रशंसकों को अपनी दैनिक गतिविधियों और अपने संभावित प्रोजेक्ट्स से अपडेट करती रखती है। इस बीच मॉर्निंग स्किनकेयर पर खुलासा करते हए अभिनेत्री ज्योती ने बताया की एक अभिनेता के लिए अच्छी त्वचा होना कितना महत्वपूर्ण है। वह कहती हैं कि ये बहुत महत्वपूर्ण है, मैं अपनी त्वचा को सांस लेने देना पसंद करती हूं। जब आपकी त्वचा स्वस्थ और कोमल होती है, तो यह मेकअप को अच्छी तरह से ब्लैंड होने में मदद करती है। त्वचा अच्छी होती है तो स्क्रीन पर नेचुरल नजर आती है। एक्ट्रेस बताती हैं कि मॉर्निंग स्किनकेयर के लिए वे उठने के बाद सबसे पहले अपने चेहरे को बर्फ के पानी में भिगोती हैं। बर्फ का पानी स्किन टाइटनिंग के लिए बेहतरीन है। यह आपकी त्वचा को युवा भी बनाए रखेगा।

सनस्क्रीम है जरूरी
बर्फ के पानी से भिगोने के बाद वे अपने चेहरे को मॉइस्चराइजर, सीरम और आई क्रीम लगाकर फेस को मसाज करती हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अपने चेहरे पर हमेशा सही तरह से सनस्क्रीम लगाना न भूलें। स्वस्थ, चमकदार त्वचा के लिए, अभिनेत्री सनस्क्रीन लगाने के महत्व पर जोर देती है।
अभिनेत्री ज्योति की कौनसी फिल्म आने वाली हैं
अभिनेत्री ज्योति सक्सेना जल्द ही अपनी पहली एक्शन कॉमेडी फिल्म की शूटिंग के लिए उड़ान भरने वाली है।
