अनन्या पांडे

अनन्या पांडे अपने मूड को एन्हैन्स करने के लिए ट्रडिशनल स्मोकी आई लुक अपनाती हैं या फिर ग्रीन, पिंक या यलो की तरह कोई ब्राइट कलर आईलाइनर। इसके साथ ग्लॉसी स्किन और सॉफ्ट पिंक लिप्स उनके फेवरेट हैं। घर पर रहते समय अनन्या खुद को फ्रेश महसूस कराने के लिए रोजी ब्लश की मदद लेती हैं। वह कहती हैं, सिर्फ ब्लश से मुझे हिट मिलती है। अपनी स्किन को हेल्दी रखने के लिए अनन्या फ्रेश एलोवेरा के जूस को फ्रीजर में ठंडा होने के लिए रख देती हैं और इसे ही बालों एवं चेहरे पर आधे घंटे के लिए लगाए रखती हैं। बकौल अनन्या, एलोवेरा चेहरे को परफेक्ट ग्लो देता है और बालों को स्मूद बनाता है।

शिल्पा शेट्टी

मेकअप के बारे में शिल्पा यह ध्यान रखती हैं कि वह एक बार में अपने एक ही फीचर को उभारें। अगर आंखों को उभारना है तो लिपस्टिक को मिनिमम रखना चाहिए। वह सलाह देती हैं कि अपने खूबसूरत होंठ पर डार्क शेड में ग्लॉस लगाएं और अपनी आंखों को सटल रखें। आईलैश कर्लर आपकी आंखों को खोलते हैं और मस्कारा की जरूरत के बिना आपकी आंखों को डेफिनिशन देते हैं। अगर आपको ग्लैमरस नाइट आउट के लिए जाना है तो फॉल्स आईलैश लगा लें।

दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण अपनी त्वचा को लगभग हर समय चमकदार और स्वस्थ रखने के लिए 3 बेसिक ब्यूटी टिप्स ज़रूर अपनाती हैं। दीपिका नेचुरल ग्लो के लिए वर्कआउट करना नहीं भूलती। हाइड्रेटेड रहने के लिए 100% शुद्ध ताजे फलों के रस का सेवन करती हैं। वह सोने से पहले अपना मेकअप हटाना ज़रूरी मानती हैं और एक अच्छी नाइट क्रीम का भी इस्तेमाल करती हैं। हाल ही में दीपिका ने अपने स्किनकेयर रूटीन से फेस रोलर इस्तेमाल करने के ब्यूटी टिप्स को शेयर किया था।

करीना कपूर

करीना कपूर के पर्स में हमेशा कोहल पेंसिल, ब्लश और लिपस्टिक रहता है। वह जब जिम या किसी कैजुअल आउटिंग के लिए भी बाहर जाती हैं तो उनकी आंखों पर कोहल जरूर रहता है। शूटिंग से वापस आते ही वह मेकअप हटाती हैं। केमिकल युक्त क्रीम का प्रयोग नहीं करती हैं। 

बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए वह अपने स्कैल्प पर तेल मालिश करती हैं। इसके लिए वह ऑलिव, कैस्टर, कोकोनट, आमन्ड ऑइल को मिला कर अपने बालों पर लगाती हैं। वह केरसटेस शैम्पू का प्रयोग करती हैं और बालों को ब्लो ड्राई करती हैं।

 

आलिया भट्ट

आलिया भट्ट को ज्यादा मेकअप लगाना पसंद नहीं है। शूटिंग के अलावा, वह जहां भी दिखती हैं उनका लुक हमेशा नैचुरल रहता है। उनका मानना है कि काजल लगाने से चेहरे पर जादू सा आ जाता है। आलिया रात में सोते समय अपनी स्किन पर कुछ भी नहीं लगाती। चेहरे को अच्छे हर्बल फेस वॉश से धोकर सोने चली जाती हैं। वह कहती हैं, अगर मेरे पास समय होता है तो मैं शहद के साथ पपीता या संतरे का पाउडर मिला कर 15 मिनट के लिए लगा लेती हूं। मैं अपनी स्किन पर थोड़ा सा मॉइश्चराइज़र लगाती हूं और रोजाना के काम में लग जाती हूं।

यह भी पढ़ें –सोच-समझकर करें परफ्यूम का इस्तेमाल

आपको हमारे ब्यूटी टिप्स कैसे लगे? अपनी प्रतिक्रियाएं हमें जरूर भेजें। ब्यूटी-मेकअप से जुड़े टिप्स भी आप हमें ई-मेल कर सकते हैं-editor@grehlakshmi.com