Bharti Singh
Bharti Singh's Maternity Look

इंडिया की नंबर वन फीमेल कॉमेडियन मानी जाने वाली Bharti Singh जल्द ही मम्मी बनने वाली हैं। उन्होंने अपने ही अंदाज में अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी। इतना ही नहीं, वह प्रेग्नेंसी पीरियड में भी शो होस्ट कर रही हैं और ऐसा करने वाली वह देश की पहली कॉमेडियन बन गई हैं। भारती ना केवल अपने प्रेग्नेंसी पीरियड में काम कर रही हैं, बल्कि इस दौरान अलग-अलग आउटफिट के साथ अपने लुक में एक्सपेरिमेंट भी कर रही हैं।

आमतौर पर, जब महिलाएं प्रेग्नेंट होती हैं, तो उन्हें यह समझ ही नहीं आता कि वह खुद को किस तरह स्टाइल करें, जो बेहद कंफर्टेबल भी हो। ऐसे में वह खुद को केवल एक ही तरह के स्टाइल में बांध लेती हैं। हालांकि, अगर आप प्रेग्नेंसी पीरियड में खुद को एक स्टाइलिश तरीके से कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में आप भारती सिंह के लुक्स से आइडियाज ले सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको भारती सिंह के कुछ प्रेग्नेंसी लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप भी रिक्रिएट कर सकती हैं-

भारती सिंह येलो शॉर्ट ड्रेस लुक

चूंकि अब गर्मियां आ चुकी हैं तो ऐसे में आप प्रेग्नेंसी पीरियड में भारती सिंह के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। इस लुक में भारती ने येलो कलर की शॉर्ट ड्रेस को स्टाइल किया है। इस फुल स्लीव्स आउटफिट में भारती बेहद ही ब्यूटीफुल नजर आ रही हैं। अगर आप इस आउटफिट में खुद को स्टाइल कर रही हैं तो इसके साथ स्नीकर्स को कैरी किया जा सकता है। वहीं हेयरस्टाइलिंग में आप पोनीटेल बना सकती हैं। वहीं एक्सेसरीज में आप ब्रेसलेट की स्टैकिंग कर सकती हैं।

भारती सिंह रेड आउटफिट लुक

अगर आप किसी खास अवसर पर बाहर जा रही हैं, तो ऐसे में आप भारती सिंह के इस रेड कलर आउटफिट से आइडिया लें। इस रेड कलर आउटफिट में मल्टीकलर थ्रेड वर्क किया गया है, जो उनके लुक को बेहद खास बना रहा है। लाइट मेकअप और ओपन हेयर लुक में भारती का लुक काफी अच्छा लग रहा है। वहीं, एक्सेसरीज में हैवी इयररिंग्स उनके लुक को पार्टी रेडी बना रहा है। अगर आप भारती सिंह के इस लुक को रिक्रिएट करना चाहती हैं तो आप अपने हेयरस्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंटल हो सकती हैं। साइड ब्रेड इस लुक में काफी अच्छा लगेगा।

भारती सिंह पिंक गाउन लुक

भारती सिंह का लुक बेहद ही ग्रेसफुल और एलीगेंट है। अगर आप अपने पार्टनर के साथ इवनिंग डेट पर जा रही हैं तो ऐसे में आप भारती सिंह के इस लुक को रिक्रिएट करें। इस लुक में भारती ने पिंक कलर के गाउन को कैरी किया है, जिसके  साथ उन्होंने बेहद लाइट मेकअप किया है। वहीं, एक्सेसरीज को उन्होंने बेहद मिनिमल रखा है। हालांकि, अगर आप भारती सिंह के इस लुक को रिक्रिएट कर रही हैं तो ऐसे में एक खूबसूरत नेकपीस को स्टाइल करना अच्छा ऑप्शन रहेगा।

भारती सिंह मल्टीकर आउटफिट

भारती सिंह का यह लुक केजुअल से लेकर आउटिंग तक के लिए एक अच्छा ऑप्शन है। भारती के इस लुक में ऑरेंज कलर की बेस नी लेंथ ड्रेस में पिंक, ब्लू, रेड जैसे कलर्स को शामिल किया गया है। इस हाईनेक फुल स्लीव्स ड्रेस के साथ भारती ने स्मॉल इयररिंग्स को कैरी किया है। वहीं, शूज उनके लुक को एक स्पोर्टी टच दे रहे हैं। अगर आप भारती के इस लुक को रिक्रिएट कर रही हैं तो ऐसे में आप ओकेजन के अनुसार फुटवियर का सलेक्शन कर सकती हैं। मसलन, पार्टी के लिए आप सैंडल्स को कैरी कर सकती हैं। हालांकि, प्रेग्नेंसी पीरियड में आप हाई हील्स को स्टाइल ना करें।

भारती सिंह पिंक शॉर्ट ड्रेस

भारती सिंह ने इस लुक में पिंक कलर की शॉर्ट ड्रेस को स्टाइल किया है, जिसमें स्लीव्स व बॉटम में ब्लैक कलर काफी अच्छा लग रहा है। इस शॉर्ट ड्रेस के साथ भारती ने मल्टीकलर शूज को स्टाइल किया है। वहीं, स्मॉल इयररिंग्स और पोनीटेल उनके लुक को कॉम्पलीमेंट कर रहा है। आप भी डे टाइम आउटिंग या फिर हॉलिडे लुक में भारती के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। हालांकि, आप फुलस्लीव्स की जगह स्लीवलेस या फिर शॉर्ट स्लीव्स को स्टाइल कर सकती हैं। वहीं, स्लीवलेस शॉर्ट ड्रेस के साथ केप की लेयरिंग करना भी अच्छा विचार है।

भारती सिंह पर्पल शॉर्ट ड्रेस

भारती सिंह का यह लुक भी काफी स्टनिंग है। इस लुक में भारती ने पर्पल कलर की शॉर्ट ड्रेस को स्टाइल किया है, जिसमें व्हाइट कलर को बेहद ही स्मार्ट तरीके से टीमअप किया गया है। इसमें व्हाइल कलर के फैब्रिक को जैकेट के रूप में लेयरिंग की गई है। वहीं, भारती ने इस आउटफिट के साथ व्हाइट कलर के शूज को स्टाइल किया है। लाइट मेकअप और साइड पार्टिंग ओपन हेयर में भारती बेहद ही ब्यूटीफुल लग रही हैं। अगर आप भारती के इस लुक को रिक्रिएट कर रही हैं तो ऐसे में आप ब्रेसलेट की स्टैकिंग कर सकती हैं। वहीं, एक वॉच आपको एक स्मार्ट लुक देगी। हालांकि, मेकअप को आप लाइट ही रखें। अगर आप अपने लुक को एक बोल्ड टच देना चाहती हैं तो ऐसे में आप स्टेटमेंट इयररिंग्सस को स्टाइल करें।

तो आपको भारती सिंह का कौन सा मैटरनिटी लुक सबसे अधिक पसंद आया और आप किस लुक को सबसे पहले स्टाइल करना चाहेंगी? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...

Leave a comment