वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की तीसरी लहर जल्द ही कदम रखने वाली है। जिसके चलते ज्यादातर लोग घर में रहकर ही अपने दिन बिता रहे है। इसके साथ ही अब मानसून भी जल्द दस्तक देने जा रहा है। हर तरफ झमाझम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं इस बीच OTT प्लेटफॉर्म्स ने भी अपनी पूरी तैयारी कर ली है और जुलाई में जबरदस्त वेब सीरीज भी आपको एंटरटेन करने आ रही है। इस महीने नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, ZEE5, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, एरोज नाउ, वूट स्पेशल, MX प्लेयर और ALT बालाजी पर ओरिजनल सीरीज और फिल्में रिलीज होने वाली हैं।

 

इन सीरीज में फरहान अख्तर की फिल्म ‘तूफान’ से लेकर तापसी पन्नू की फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ तक कई जबरदस्त वेब सीरीज शामिल है। वही इस महीने सबसे अच्छी खबर यह है कि, जुलाई महीने में बॉलीवुड के मशहूर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप का भी डायरेक्टोरियल डेब्यू करने वाली है। इसके अलावा ‘स्टेट ऑफ सीज: टेंपल अटैक’ वेब सीरीज में अक्षय खन्ना डिजिटल डेब्यू करेंगे। वहीं पोस्ट में आज हम आपको ऐसी ही वेब सीरीज बताने जा रहे है जो जुलाई में रिलीज़ होने जा रही है।

 

हसीन दिलरूबा

बॉलीवुड की मशहूर और लोकप्रिय एक्ट्रेस तापसी पन्नू, टीवी एक्टर विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे की इस फिल्‍म का दर्शकों को काफी समय से इंतजार कर रहे थे। जिसके बाद नेटफ्लिक्स ने 2 जुलाई इंतजार ख़त्म करते हुए  ‘हसीन दिलरुबा’ रिलीज की। इसके साथ ही सीरीज को दर्शकों का बहुत प्यार भी मिल रहा है। फिल्म के निर्देशक विनील मैथ्यू हैं और आनंद एल राय ने इसे हिमांशु शर्मा के साथ प्रोड्यूस किया है। आपको बता दें कि, यह सीरीज कनिका ढिल्लों की लिखी गई अपराध कथा है। इसमें विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे की अदाकारी भी गजब है और तापसी की एक्टिंग ने सबका दिल जीत लिया है।

 

स्टेट ऑफ सीज: टेंपल अटैक

इस सीरीज की एक ख़ास बात यह है कि, सीरीज ‘स्टेट ऑफ सीज: टेंपल अटैक’ सच्ची घटना पर आधारित है। इस सीरीज में अहमदाबाद के अक्षरधाम मंदिर पर हुए आतंकी हमले की कहानी दिखाई गई है। वहीं एक और खास बात यह है कि, बॉलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना इसके जरिए अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं। ‘फिदा’ और ‘इश्क विश्क’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके केन घोष इसके निर्देशक हैं। अक्षय खन्ना इस फिल्म में एक एनएसजी ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं, जिसके ऊपर आतंकियों का खात्मा करने की जिम्मेदारी है। सीरीज को 9 जुलाई को ज़ी 5 पर रिलीज़ किया जायेगा।

 

तूफान

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता स्पोर्ट्स बायोपिक ‘भाग मिल्खा भाग’ में अहम भूमिका निभाने वाले फरहान अख्तर बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक है। वहीं राकेश ओमप्रकाश मेहरा और फरहान की जोड़ी एक और स्पोर्ट्स ड्रामा सीरीज पेश करने जा रही है, जिसका नाम है तूफान। इस सीरीज में फरहान अख्तर के अपोजिट मृणाल ठाकुर ने भूमिका निभाई है। हालांकि कोरोना की वजह से इस फिल्म का रिलीज लगातार टल रही थी। दरअसल मेकर्स पहले इसे बॉक्स ऑफिस पर ही रिलीज करने पर अड़े हुए थे, लेकिन स्थिति को मद्देनजर रखते हुए “तूफान” को ओटीटी पर 21 मई रिलीज किया गया।

 

समांतर 2

1 जुलाई को रिलीज़ हो चुकी “समांतर 2” वेब सीरीज में स्वप्निल जोशी, नीतिश भारद्वाज और तेजस्विनी पंडित ने अहम भूमिका निभाई है। यह स्टारर एमएक्स ओरिजिनल वेब सीरीज ‘समांतर 2’ रिलीज हो चुकी है। इसके नौ एपिसोड हैं, जिसमें रहस्य और रोमांच एक अलग ही स्तर देखने को मिलने वाला है। इस सीरीज का पहले सीजन ने भी काफी लोकप्रियता हासिल की जिसके बाद अब दूसरे सीजन भी रिलीज़ हो चुका है। मराठी थ्रिलर वेब सीरीज के इस सीजन को हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में भी डब किया गया है।

 

फील्स लाइक इश्क

‘फील्स लाइक इश्क’ 23 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। वहीं सीरीज की ख़ास बात यह है कि, इसके जरिए आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने डिजिटल डायरेक्टोरियल डेब्यू किया है। आपको बता दें कि, इस रोमांस ड्रामा सीरीज में छह कहानियां हैं, जिसका निर्देशित रुचिर अरुण, ताहिरा कश्यप खुराना, आनंद तिवारी, दानिश असलम, जयदीप सरकार और सचिन कुंडलकर द्वारा किये गए है। इस सीरीज में राधिका मदान, रोहित सराफ और आमिर खान की भतीजी जैन खान सहित कई कलाकारों ने इसमें भूमिकाएं निभाई है।

 

 

यह भी पढ़े। 
डिवोर्स के बाद दोबारा शादी नहीं है बुरी,ऐसे समझाइए अपने परिवार को
बॉलीवुड से जुड़े हमारे लेख आपको कैसे लगे? अगर आपको किसी सेलिब्रिटी के बारे में जानना हैं या हमारे कोई लेख आपको पसंद आया हो तो आप अपनी प्रतिक्रियाएं जरूर भेेजें।  हमें ई-मेल कर सकते हैं- editor@grehlakshmi.com