बिग बॉस 13 में अभी भी लगातार ड्रामा बरकरार है। वीकेंड के वार में मस्ती-मजाक के साथ वाइल्ड कार्ड एंट्री में आईं शेफाली बग्गा का सफर भी खत्म हो गया। इस हफ्ते शेफाली बग्गा घर से दूसरी बार आउट हो गई हैं।
बता दें इस हफ्ते घर से होने के लिए 6 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए थे। इनमें मधुरिमा तुली, विशाल आदित्य सिंह, शेफाली जरीवाला, माहिरा शर्मा, शेफाली बग्गा और रश्मि देसाई शामिल थे। ऐसे में शहनाज गिल ने अपने आप को मिली स्पेशल पावर का इस्तेमाल करते हुए घर से रश्मि देसाई को घर से निकालने के लिए नॉमिनेट किया था।

इन सभी नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में मधुरिमा तुली और शेफाली बग्गा को सबसे कम वोट मिले थे। इसके बाद बिग बॉस ने घरवालों को ये पावर दी कि वो इन दोनों में से किसी ऐसे कंटेस्टेंट्स का नाम लें, जो घर में रहना डिजर्व नहीं करता है। ज्यादातर घरवालों ने घर से बेघर करने के लिए शेफाली बग्गा का नाम लिया, जिसकी वजह से उनका सफर शो में दूसरी बार खत्म हो गया है।
वहीं, शो से बाहर आते ही शैफाली ने शो से जुड़ी कई बाते मीडिया से बात करते हुए बताई। एक इंटरव्यू में शेफाली ने कहा कि ‘बहुत से ऐसे लोग थे जो कमजोर थे और उन्हें पहले निकलना चाहिए था। विशाल-मधुरिमा घर में उतने दिख नहीं रहे हैं। सभी ने मेरे खिलाफ कोशिश की कि मैं दिखूं ना लेकिन मैंने हमेशा अपना प्वॉइंट रखा। अब जो हो गया ठीक है उनकी यही रणनीति थी।’
