दरअसल, बीबी हॉस्पिटल टास्क के दौरान टीम बी (पारस, देवोलीना भट्टाचार्जी, दलजीत कौर, शहनाज गिल, शेफाली बग्गा, माहिरा शर्मा) जीते। वहीं टास्क जीतने के बाद ‘बिग बॉस’ ने विनर टीम को आपसी सहमति से घर की पहली क्वीन चुनने को कहा। जहां टीम बी से शेफाली बग्गा को छोड़कर सभी ने देवोलीना का नाम लिया। लेकिन शेफाली बग्गा ने खुद की दावेदारी पेश की। इसके बाद शेफाली के नाम पर उनकी टीम का कोई भी सदस्य सहमत नहीं था. शेफाली बग्गा का मानना था कि उन्होंने भी टाक्स में बेहतरीन किया है। वे खुद को किसी से कम नहीं मानती। टास्क के लिए वे सबकी नजरों में बुरी बनी हैं।
इन सबके बाद शेफाली बग्गा को उनकी टीम ने काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन वो किसी भी हाल में मानने को तैयार नहीं हुईं। आखिर में जब टीम बी में क्वीन की दावेदारी पर सहमति नहीं बनी तो ‘बिग बॉस’ ने ही एक बड़ा गेम खेल डाला और उन्होंने ऐलान किया कि आपसी सहमति ना बन पाने की वजह से वे इस टास्क को रद्द करते हैं। जिसकी वजह से इस हफ्ते कोई भी क्वीन नहीं बनेगा। इसके बाद सभी घरवाले शेफाली बग्गा पर गुस्सा होते हैं। वहीं देवोलीना भट्टाचार्जी अपनी दावेदारी गंवाने की वजह से रोने लगती हैं। उन्होंने शेफाली को चालाक लोमड़ी और मतलबी कहा।
ये भी पढ़े-
