दरअसल, ‘बिग बॉस 13’ के तीसरे दिन शो में हुआ कुछ ऐसा कि ‘बिग बॉस’ ने घरवालों को ‘बिग बॉस हॉस्पिटल’ नाम का टॉर्चर टास्क दे दिया। इस टास्क के नाम पर सिद्धार्थ शुक्ला और कोएना मित्रा को घरवालों ने जमकर टॉर्चर किया। इन दोनों को टास्क के दौरान कंटेस्टेंट आसिम रिआज ने इस टास्क में सिद्धार्थ को टॉर्चर करने की हदें पार कर दी गईं। उनकी वैक्सिंग की गई, उनके ऊपर गोबर, मिट्टी और कई चीजें डाली गईं। इन सबके बावजूद सिद्धार्थ ने उफ तक नहीं किया… बस फिर क्या था सिद्धार्थ ने लोगों का दिल जीत लिया।

वहीं शेफाली बग्गा ने आरती सिंह को टास्क के दौरान काफी टॉर्चर किया। शेफाली ने आरती से कहा, ‘क्या हुआ था सिद्धार्थ और आरती के बीच? सिद्धार्थ और तुम्हारी लव स्टोरी का क्या हुआ? बता दो दुनिया जानना चाहती है।’ शेफाली, आरती के तलाक को लेकर भी सवाल पूछती हैं। वहीं आरती ऐसी बातें सुनकर रोने लगती हैं। वहीं अगर हम कोइना मित्रा की बात करें तो उन्हें भी टास्क के लिए मिर्ची और अंडे खाए।