खबर थी की एक टास्क के दौरान हाथापाई करने की वजह से ‘बिग बॉस’ सिद्धार्थ शुक्ला को घर से बेघर कर देंगे। वहीं इसी दौरान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वालयर हो रहा था जिसमें ‘बिग बॉस’ ये कहते हुए सुनाई दे रहे थे कि ‘सिद्धार्थ शुक्ला को घर से बेघर किया जाता है’। वहीं अब कहानी में थोड़ा ट्विस्ट आने वाला है। अब जो नई खबर सामने आ रही है के मुताबिक न तो ‘बिग बॉस’ सिद्धार्थ को घर से बेघर करेंगे और न ही सिद्धार्थ को सीक्रेट रूम में भेजा जाएगा। बल्कि ‘बिग बॉस’ सिद्धार्थ को दो हफ्ते के लिए घर से बेघर होने के लिए खुद नॉमिनेट कर देंगे और यही उनकी सज़ा होगी।
दरअसल, मंगलवार को शो के अपकमिंग एपिसोड की एक छोटी से झलक सामने आई थी जिसमें शहनाज़ इमोशनल होती दिखाई दे रही थीं। इस वीडियो में साफ दिख रहा था कि ‘गोदाम’ टास्क के दौरान घरवाले आपस में लड़ पड़े। वहीं कंटेस्टेंट आपस में हाथापाई पर उतर आते हैं। तभी टास्क के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला एक गलती कर बैठते हैं और गुस्से में फिजिकल वॉयलेंस पर उतर आते हैं। सिद्धार्थ का गुस्सा इतना बढ़ जाता है उनकी माहिरा शर्मा से हाथापाई हो जाती है। जिसके बाद ‘बिग बॉस’ सभी कंटेस्टेंट को लिविंग एरिया में बुलाकर ये घोषणा करते हैं कि ‘जिस प्रकार सिद्धार्थ ने टास्क छीना झपटी की वो सरासर निंदनीय है बिग बॉस खुद सिद्धार्थ को घर से बेघर करते हैं।’
