बिग बॉस के घर में हर साल ग्लैमर का तड़का देखने को मिलता है। इस बार भी शो में कई ग्लैमरस चहरों ने एंट्री ली है। उनमें देवोलीना भट्टाचार्जी, रश्मि देसाई, शहनाज गिल, हिमांशी खुराना और शेफाली जरीवाला जैसी कई खूबसूरत क्वीन्स शामिल हैं।
शो में आपने देखा होगा कि सभी क्वीन्स अपने आप को कैसे खुद को मेंटेन कर के रखती हैं, फिर चाहे उनका मेकअप हो या हेयरस्टाइल। ऐसे में सभी एक्ट्रेसेस को देखकर मन में एक ख्याल तो जरूर आता है कि क्या बिग बॉस के घर में पार्लर है? क्योंकि सभी को हमेशा टीप-टॉप देखकर यह सवाल मन में आना तो लाजमी है।
तो अगर आपके मन में भी यह सवाल कभी उठा है तो हम आपको बता दें बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट शेफाली बग्गा ने इस बात का खुलासा कर दिया है कि हाउस में पार्लर या मेकअप आर्टिस्ट मौजूद होते हैं या नहीं।
शेफाली बग्गा ने बताया, ‘घर के अंदर पार्लर नहीं है। खुद ही तैयार होना पड़ता है। सारे कंटेस्टेंट खुद तैयार होने में एक्सपर्ट हैं। शो में सभी एक-दूसरे की हेल्प भी कर देते हैं। आईब्रोज-अपरलिप्स या वैक्सिंग कुछ भी हो सभी एक-दूसरे की मदद करते हैं। हम सारा सामान घर के अंदर लेकर जाते हैं। हेयरस्टाइल से लेकर मेकअप तक खुद ही तैयार होना पड़ता है।’
आगे शेफाली ने कहा- ‘हां, एक चीज है। हमारे जो कपड़े होते हैं वो हर वीक बिग बॉस के घर के अंदर आते हैं। हमारे जो डिजाइनर्स होते हैं वो हमारे कपड़े भिजवाते हैं। वीकेंड के कपड़े भी भिजवाते हैं।’
बता दें कि शेफाली, रश्मि और देवोलीना के साथ घर से बाहर हुई थीं। लेकिन बाद में रश्मि और देवोलीना की शो में री-एंट्री हो गई है।
यह भी पढ़ें –यह आईलाइनर है बेस्ट
आपको हमारे ब्यूटी टिप्स कैसे लगे? अपनी प्रतिक्रियाएं हमें जरूर भेजें। ब्यूटी-मेकअप से जुड़े टिप्स भी आप हमें ई-मेल कर सकते हैं-editor@grehlakshmi.com
