ये सेलिब्रिटी हैं फुल ऑन ड्रामा क्वीन: Controversial Actress
Controversial Actress

Controversial Actress: आपको इनकी शक्ल पसंद हो या न हो लेकिन इनकी हरकतें फिर भी आपको अपनी ओर खींच ही लेती हैं। बॉलीवुड और टीवी की दुनिया में कई सारी ड्रामा क्वीन हैं जिनका काम केवल बेवजह के बखेड़े खड़े करना है। और जैसे ही लोग इन्हें भूलने लगते हैं ये फिर से कोई नया विवाद खड़ा कर देते हैं।

अदाएं बड़ी फंकी, करे है नौटंकी, ये छोरी बड़ी ड्रामा क्‍वीन है। ये गाना भले ही परिणिति चोपडा पर फिल्‍माया गया है। लेकिन इसका एक शब्‍द ‘ड्रामा क्‍वीन’ कई सेलिब्रिटीज पर एकदम फिट बैठता है। ये सेलिब्रिटीज चाहे असल जिंदगी हो या रील लाइफ हर जगह ऐसा कुछ न कुछ कर ही जाते हैं जिसे देख ‘ड्रामा क्‍वीन’ बस यही शब्‍द जेहन में आता है। विवादों के चलते हमेशा चर्चा में बने रहते हैं या फिर कहिये कि खबरों में बने रहने के लिए ये हर रोज बखेड़ा खड़ा कर देते हैं, तो आइए बात करते हैं कुछ ऐसी ही सेलिब्रिटी ‘ड्रामा क्‍वींस’ की जो सच में फंकी हों या न हों, नौटंकी करें या न करें लेकिन ‘ड्रामा क्‍वीन’ का खिताब उन पर फिट बैठता है।

कंगना रनौत

वैसे तो हमारी ये सेलिब्रिटी बॉलीवुड में ‘क्‍वीन’ के नाम से जानी जाती हैं लेकिन इस क्‍वीन की जिंदगी में भी ड्रामा भरपूर है। अभी हाल ही में ‘शोभा डे’ के रोल के लिए आमिर ने कंगना का नाम नहीं लिया, जिसके बदले में कंगना ने सोशल मीडिया पर आमिर को बेचारा कहा। यही नहीं कुछ दिनों पहले उन्‍होंने बॉलीवुड के एक कपल के द्वारा उन पर स्‍पाई कराने का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर हंगामा किया। हमारी ये क्‍वीन सोशल मीडिया ड्रामा क्‍वीन बन चुकी हैं। यहां तक कि कंगना राजनेताओं से भी पंगा लेने से नहीं कतराती हैं। फिर चाहे वो कोई मंत्री हो या मुख्यमंत्री।

शर्लिन चोपड़ा

Sherlin Chopra
Sherlin Chopra

शर्लिन चोपड़ा अपनी व्यक्तिगत बातों के चलते हमेशा चर्चा में रहती हैं। इनके विवादों की शुरुआत सालों पहले इनके एक बयान से हुई थी, जिसमें उन्‍होंने पैसे कमाने के लिए सेक्‍स करने की बात कबूल की थी। उन्‍होंने कहा पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका था। फिर प्‍लेबॉय मैगजीन के लिए न्‍यूड फोटो शूट के बाद उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें सही और गलत का अहसास हो गया था। इसके बाद ‘मी टू मूवमेंट’ में आगे आकर साजिद खान के खिलाफ आवाज उठाने से लेकर राखी सावंत के मामले में उनके हसबैंड के फेवर में बयान देकर ये सुर्खियों में बनी रहती हैं।

उर्फी जावेद

अपने अतरंगे फैशन और बेबाक बयानों वाली उर्फी जावेद भी पूरी ड्रामा क्‍वीन हैं। भले ही लोग उन कपड़ों को कुछ भी कहें, उनके फैशन सेंस पर कितनी भी बातें हों लेकिन उन्‍हें किसी बात से फर्क नहीं पड़ता। हाल ही में वे अपनी एक ड्रेस के बाद फिर से चर्चा में हैं। इस बार उन्‍होंने वेट्रेस की ड्रेस डाल लोगों को पहले तो चकित कर दिया। ड्रेस फंट से पूरी कवर थी, लेकिन मिरर में बैक कटी-फटी थी। लोग आगे से देख भले ही भ्रमित हुए हों कि उर्फी ने पूरे कपड़े पहने लेकिन हमारी ड्रामा क्‍वीन की पूरी ड्रेस ने उन्‍हें चौंका ही दिया। उनकी ड्रेसेज का ड्रामा कहां जाकर रुकेगा, कहना मुश्किल है।

राखी सावंत

राखी सावंत बॉलीवुड की ड्रामा क्‍वीन नम्‍बर 1 कही जा सकती है। राखी के जीवन में विवादों और नाटकीय प्रसंगों की शुरुआत हुई मीका सिंह के साथ। उनके जीवन में तब से जो ड्रामा शुरू हुआ वो आज तक अलग-अलग रूपों में चल ही रहा है। भले ही आज राखी सावंत अपने पति के साथ विवादों का लेकर चर्चा में हैं। लेकिन उनका रीतेश के साथ मंगनी या कह ले शादी के लिए रचाया गया स्‍वंयवर हो या अब आदिल के साथ उनकी शादी। इन सब में ड्रामा का डोज हमेशा देखने को मिला है। चाहे वो मंगनी की बात हो या शादी की, राखी हर बात को हद से बढ़ा-चढ़कर मीडिया के सामने पेश करती है। हालांकि, लोगों को राखी का यह अनोखा अंदाज पसंद भी खूब आता है। आदिल के साथ उनकी शादी भी पूरी नाटकीयता से भरी रही। शादी के लिए धर्म बदलने के बाद भी उनकी और आदिल की शादी विवादों में घिरी रही। अपनी मां को खो देने के कुछ दिन बाद ही उनकी आदिल के साथ शादी टूटने की कगार पर आ गई। राखी ने आदिल पर मारपीट और धोखाधड़ी का आरोप लगाया। इसी बीच आदिल के पहले से शादीशुदा होने की बात सामने आई। राखी ने मीडिया के सामने कहा कि आदिल उन्‍हें मारते थे, पैसे में हेरा-फेरी करते थे और उसे स्‍टार बनाने के लिए दबाव डालते थे। यही नहीं मीडिया से बात करते-करते भले ही वो बेहोश हो गईं लेकिन बेहोशी में भी महंगा फोन हाथ से नहीं छूटा। राखी के जीवन में ड्रामा खत्‍म होने का नाम ही नहीं ले रहा।

अर्चना गौतम

Archana Gautam
Archana Gautam

‘बिग बॉस’ की ये कंटेस्‍टेंट ने इतने कम दिनों में घर में जो ड्रामा किया इसके बाद उन्‍हें ‘ड्रामा क्‍वीन’ का नाम देना गलत नहीं होगा। ‘बिग बॉस’ से पहले चाहे लोग भले ही इन्‍हें कम जानते थे लेकिन अब इनके ड्रामा घर-घर तक पहुंच चुका है। कई ब्‍यूटी कॉन्‍टेस्‍ट में हिस्सा ले चुकी अर्चना की असल जिंदगी में भी ड्रामा भरपूर रहा है। फिर चाहे इलेक्‍शन में कम वोटों के चलते किरकिरी होना हो या फिर उनका अब तक कोई ब्‍वॉयफ्रैंड न होने का दुखड़ा। पूरे ‘बिग बॉस’ में इन्‍होंने रोटी से लेकर दोस्‍ती, हर चीज पर ड्रामा किया। अब तक ऐसा लगता है ‘बिग बॉस’ से बाहर आने के बाद ये ड्रामा क्‍वींस में नम्‍बर 1 बनने वाली हैं।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...