अस्पताल से जुड़े सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि धीरे-धीरे उनकी हालत में सुधार हो रहा है। जहां डॉक्टर प्रतित समदानी उनका इलाज कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर  उनके जल्दी ही स्वस्थ्य होने की कामना बॉलीवुड की हस्तियों ने की और दुआएं मांगी।   

एक्ट्रेस शबाना आजमी ने लता जी के जल्द ठीक होने की कामना मांगते हुए लिखा, ‘आदाब और हजारों दुआएं कि आप फौरन अच्‍छी होकर सही सलामत घर वापस आ जाएं।’

वहीं अदनान सामी और हेमा मालिनी ने भी ट्वीट कर गेट वेल सून कहा। 

राजनेता अभिषेक सिंघवी ने ट्वीट किया कि दीदी की तबियत जल्द ठीक होने के लिए दुआएं करें।