बॉलीवुड की यूं तो बहुत सी जोड़ियां हैं, जिन्होंने कई फिल्में साथ की हैं। लेकिन कुछ जोड़ी ऐसी हैं, जिन्होंने लोगों के मन में एक अलग ही जगह बनाई हुई है। उनमें से कुछ जोड़ियां केवल फिल्मों में ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी एक-दूसरे के साथी बन गई हैं। वहीं कुछ ऐसी भी हैं, जो एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं।
हमारी लिस्ट में बॉलीवुड की वो 5 जोड़ियां हैं, जो पहले की फिल्मों में और आजकल की फिल्मों में राज करती आ रही हैं।
1.अमिताभ बच्चन और रेखा
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चनऔर एवर ग्रीन ब्यूटी रेखा, इन दोनों कलाकारो को एक साथ फिल्मों में देख कर फैंस पागल हो जाया करते थे। वजह हैं इन दोनों की बेहतरीन केमिस्ट्री और शानदार जोड़ी। पहले कि फिल्मों में इन दोनों अभिनेताओं को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जाता था। एक-दूसरे के साथ इन दोनों ने 18 फिल्मों में काम किया है, जिनमें ‘सुहाग’, ‘चश्मे बद्दूर’ जैसी मशहूर फिल्में शुमार हैं।  
 
2.धर्मेंद्र और हेमा मालिनी
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी को लोग फिल्मों में खूब पसंद किया करते थे। शायद यही वजह रही होगी कि दोनों फिल्मों के अलावा असल जिंदगी में भी एक-दूसरे के लाइफ पार्टनर बन गए। बता दें धर्मेंद्र और हेमा ने एक साथ 42 फिल्में की हैं, जिनमें सबसे मशहूर फिल्म ‘शोले’ थी।
3.काजोल और शाहरुख
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और एक्ट्रेस काजोल देवगन की जोड़ी भी लोगों द्वारा खूब पसंद किया जाता है। इन दोनों ने एक साथ 7 फिल्में की हैं। DDLJ और DilWale फिल्म में लोगों ने इनकी जोड़ी को सबसे ज्यादा पसंद किया था।
4.वरुण धवन और आलिया भट्ट
बॉलीवुड स्टार वरुण धवन और आलिया भट्ट ने एक साथ अब तक कई सारी फिल्में कर ली हैं। दर्शक भी इन दोनों की जोड़ी को खूब पसंद करते हैं, यहां तक की फैंस तो इन दोनों को शादी करने तक की सलाह देते रहते हैं। हालांकि बात करें फिल्मों की तो अभी हाल ही में यह दोनों ‘कलंक’ फिल्म में नजर आए थे। दोनों ने अब तक एक साथ 4 फिल्में साथ की हैं।
5. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह
इस जोड़ी के बारे में तो क्या ही कहें, इन दोनों को फैंस ऑफस्क्रिन भी देखना पसंद करते हैं और ऑनस्क्रिन भी। दोनों की केमिस्ट्री के लोग दीवाने हैं। बता दें अभी तक दीपिका और रणवीर 4 फिल्मों में नजर आ चुके हैं और जल्द ही पांचवी फिल्म ‘83′ में भी नजर आएंगे।