बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिल्म शूटिंग के दौरान सितारों के बीच प्यार होना आम बात है। इंडस्ट्री में ऐसे कई सितारे हैं, जो सेट पर मिले थे और आगे चलकर उन्होंने शादी करने का बड़ा निर्णय लिया था। हालांकि, शादी का फैसला इतना आसान नहीं था। कई बार कपल्स को एक साथ रहने के लिए कई तरह के कॉम्प्रोमाइज करने पड़ते हैं। इंडस्ट्री में ऐसे कई कपल्स है, जिन्होंने शादी करने से पहले एक-दूसरे के सामने कुछ शर्ते रखी थी। आज हम आपको बॉलीवुड के ऐसे ही कुछ कपल्स के बारे में बताने वाले हैं,जिन्होंने शादी से पहले कोई न कोई शर्त रखी थी।
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ

बॉलीवुड की बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ और हैंडसम हंक विक्की कौशल के रिलेशनशिप और शादी की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। दोनों की शादी को एक साल का समय पूरा हो चुका हैं। लेकिन, शादी से पहले कैटरीना ने भी विक्की के सामने एक बड़ी शर्त रखी थी। दरअसल, कैटरीना अपने परिवार के लिए काफी समर्पित है। कैटरीना चाहती थीं कि जिस तरह वो अपने परिवार को प्यार करती हैं, विक्की भी ठीक उसी तरह से उनके मां-बहनों को प्यार और सम्मान दें।विक्की ने भी कैटरीना की बात मानते हुए उनके परिवार को प्यार और सम्मान के साथ स्वीकार किया था।
अमिताभ बच्चन ने जया बच्चन के सामने रखी थी दो शर्ते
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना

खिलाड़ी कुमार अक्षय और ट्विंकल खन्ना ने साल 2001 में शादी की थी। अक्षय और ट्विंकल की मुलाकात मैगजीन सूट पर हुई थी। पहली मुलाकात ही अक्षय, ट्विंकल से प्यार करने लगे थे और दोनों के बीच अफेयर शुरू हो गया था। वही, अक्षय ने जब ट्विंकल से शादी की बात की, तो अभिनेत्री ने उनके सामने बड़ी शर्त रख दी थी। दरअसल, ट्विंकल की फिल्म ‘मेला’ रिलीज होने वाली थी। अभिनेत्री ने अक्षय से कहा कि अगर फिल्म ‘मेला’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई तो वो अक्षय से शादी कर लेंगी। हालांकि, मेला सुपर फ्लॉप हो गई थी, जिसके अक्षय ने प्राइवेट सेरेमनी में ट्विंकल से शादी रचाई थी।
वहीं, अक्षय के सामने ना सिर्फ ट्विंकल ने बल्कि उनकी मां डिंपल कपाड़िया ने भी शादी के लिए शर्त रखी थी। दरअसल, डिंपल को अक्षय कुमार को लेकर एक बड़ी गलतफहमी हो गई थी कि वह ‘Gay’ है, जिस वजह से डिंपल ने अक्षय और ट्विंकल को शादी से पहले लिव इन में रहने के लिए कहा था।
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन

बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है। हाल ही में जया बच्चन ने बताया था कि अमिताभ ने शादी से पहले उनके सामने कुछ शर्ते रखी थी। दरअसल, जया ने बताया कि अमिताभ और उन्होंने डिसाइड किया था कि अगर उनकी फिल्म ‘जंजीर’ बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट हो गई, तो दोनों शादी कर लेंगे। वहीं दूसरी तरफ जंजीर बॉक्स ऑफिस पर हिट हो गई थी, जिसके बाद इस कपल ने धूमधाम से शादी रचाई थी।
इसी के साथ जया ने यह भी बताया कि शादी से पहले अमिताभ ने उनके सामने दूसरी शर्त यह रखी थी कि उन्हें हफ्ते के सातों दिन काम करने वाली पत्नी नहीं चाहिए थी। अमिताभ चाहते थे कि जया फिल्मों में काम जरूर करें, लेकिन वो हर दिन काम ना करें।
साउथ सुपरस्टार महेश ने भी नम्रता के सामने रखी थी ये शर्त
करीना कपूर और सैफ अली खान

करीना ने भी सैफ से शादी करने से पहले एक शर्त रखी थी। करीना की शर्त थी कि शादी के बाद भी वह बॉलीवुड में अपना काम जारी रखना चाहती थी। बेबो ने सैफ से कहा था कि वो जब तक चाहे काम करना चाहती हैं और उन्हें इसके लिए सपोर्ट चाहिए। सैफ ने भी करीना की ये शर्त मान ली थी।
महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर

साउथ सुपरस्टार महेश बाबू ने भी अभिनेत्री नम्रता शिरोडकर से शादी करने से पहले एक शर्त रखी थी। उन्होंने नम्रता के सामने कोई शर्त रखी थी कि उन्हें ऐसी बीवी चाहिए, जो घर पर रहकर परिवार पर ध्यान दें और फिल्मों में काम ना करें। हालांकि, अभिनेता महेश बाबू ने आज तक इस बात को स्वीकार नहीं किया है कि उन्होंने नम्रता के सामने ऐसी कोई शर्त रखी थी।
बॉलीवुड के ये सभी कपल्स आज एक दूसरे के साथ शादी करके काफी खुश हैं। फैंस भी इनकी जोड़ी को काफी पसंद करते हैं। शादी के लिए भले ही इन सितारों ने शर्ते रखी थी, लेकिन उस वजह से उनके रिश्ते पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा था।