इरफान खान की फिल्म ब्लैकमेल का ट्रेलर रिलीज किया गया है जो काफी मजेदार है। वे एक बार फिर अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों को दिल जीतने के लिए तैयार है। यूं तो उनके हर किरदार लोगों के जहन में बस जाते हैं लेकिन इस बार बेहद ही नॉर्मल और सीधे-सादे अंदाज में सीरियस कॉमेडी करते नजर आ रहे हैं। 
 
फ‍िल्‍म में इरफान खान देव के क‍िरदार में है, जो ब्‍लैकमेलर है जो अपनी बीवी के आशिक को धमकाते हैं और एक समय ऐसा आता है क‍ि वो खुद ही ‘ब्‍लैकमेल’ हो जाते हैं।  इस बार अभ‍िनेता इरफान खान खास अंदाज में नजर आए हैं वो मुंह छ‍िपाकर चड्डी में भागते नजर आए हैं।
 



 
देखिए फिल्म का ट्रेलर –
 
YouTube video
 
आपको बता दें कि इस फिल्म में इरफान के अलावा दिव्या दत्ता, अरुणोदय सिंह, ओमी वैद्य और कृति कुलहरी भी अहम रोल में हैं। और इस फिल्म को फेमस एडल्ट कॉमेडी फेम डायरेक्टर अभिनय देव डायरेक्ट कर रहे हैं। यही नहीं इस फिल्म से जुड़ी एक और खास बात ये भी है कि इसमें बादशाह और गुरु रंधावा के गाने आपको सुनने को मिलेंगे। ये फिल्म 6 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
 
 
ये भी पढ़ें –