Irrfan Khan Movie: इरफान खान जिनकी मासूमियत और बेहतरीन अदाकारी आज भी उन्हें लोगों के दिलों में जिंदा रखे हुए है। दिवंगत कलाकार इरफान ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी अदाकारी के जरिए लोगों के दिलों में जगह बनाई। आज भी उनकी फिल्में देखकर फैंस एक पल को भूल जाते हैं कि वो अब हमारे बीच नहीं रहे। उनके फैंस के लिए एक बार फिर से उन्हें बडे पर्दे पर देखने का मौका मिलने वाला है। इरफान खान की फिल्म ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। उनके बेटे बाबिल ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेअर कर इसके बारे में जानकारी दी।
किस किरदार में आखिरी बार नजर आएंगे इरफान
इस फिल्म में इरफान एक ऊंट व्यापारी बने हैं। इरफान को फिल्म में एक आदिवासी महिला से प्यार हो जाता है। वो महिला एक प्राचीन हीलिंग की प्रक्रिया सीखने के साथ साथ लोगों का इलाज भी करती है। वह एक विशेष प्राकर के गाने के साथ बिच्छू के जहर को उतारने का काम करती है। उस आदिवासी महिला नूरन के साथ इरफान की कहानी आगे बढती उससे पहले ही कोई नूरन को मारने का प्रयास करता है। इसके साथ उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पडता है। इस फिल्म में एक बार फिर उनकी अदाकरी का जादू देखने को मिलने वाला है। फिल्म का प्रीमयिर स्विटजरलैंड लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में किया जा चुका है। फिल्म के निर्माता जीशान अहमद हैं और फिल्म का निर्देशन अनूप सिंह ने किया है। फिल्म में इरफान के अलावा वहीदा रहमान, शशांक अरोडा औरर गोलशिफतेह फरानी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
बाबिल ने शेअर किया पोस्टर
इरफान खाने के बेटे बाबिल ने उनकी आने वाली फिल्म का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम पर शेअर कर फैंस के साथ से खुशखबरी बांटी। अपने पिता की आखिरी फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए उन्होंने इसके ट्रेलर लॉन्च की जानकारी दी। उन्होंने ने कैप्शन में लिखा ‘प्यार ए धोखा और गाना।’ पोस्टर में इरफान का लुक काफी प्रभावित करने वाला है। बाबिल का पोस्ट देख इरफान के फैंस बेहद उत्साहित हैं।
कब होगी रिलीज
इरफान खान की ये फिल्म उनकी डेथ एनिवर्सिरी को ध्यान में रखते हुए रिलीज की जा रही है। उनकी डेथ 29 अप्रैल 2020 में हुई थी। फिल्म को 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। एक ऐसे कलाकार जिन्हे पर्दे पर देख फैंस को एक सुकून का अहसास होता रहा है। उनकी आने वाली फिल्म फैंस को एक बार फिर उनके साथ जुडने का मौका दे रही है और शायद ही इरफान का कोई फैन ये मौका छोडना चाहे।
