सर्व- 4, तैयारी में समय- 10 मिनट , बनने में समय  15 मिनट 
 
सामग्रीः

 

  • मुलायम ताजा लौकी 1/2 किलो,
  • अदरक 50 ग्राम,
  • तुलसी की पत्तियां 10-12,
  • काली मिर्च चूर्ण 1/4 छोटा चम्मच,
  • नींबू का रस 1 बड़ा चम्मच,
  • जीरा पाउडर भुना हुआ 1/2 छोटा चम्मच
  • स्वादानुसार नमक या सेंधा नमक

विधिः

1- सबसे पहले लौकी को धोकर मोटे टुकड़ों में छिलका सहित काटें।

2-अब अदरक को छीलकर चार टुकड़े कर लें।जूसर में लौकी, अदरक डालकर जूस निकालें।

3-इस जूस में दो कप पानी मिलायें,साथ ही नमक, जीरा व नीबू का रस डालें।गिलासों में डालकर उपर से हाथ से तोड़कर तुलसी की पत्तियां डाल दें और सर्व करें।

 

ये भी पढ़ें-

 न्यूट्रीशियस टमाटर एप्पल ड्रिंक

गर्मी की कूल रेसिपी है लेमन लस्सी, जरूर करें ट्राई

गर्मियों के सुपर-5 कूल ड्रिंक्स

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।